झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

JMM का BJP पर तीखा प्रहार, कहा- रघुवर के अहंकार ने जला डाला विधानसभा भवन - जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य

जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के अहंकार की वजह से विधानसभा के नये भवन में आग लग गई. सुप्रियो ने कहा कि दूसरे चरण में भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा.

JMM का BJP पर तीखा प्रहार, कहा- भाजपा का नहीं खुलेगा खाता, रघुवर के अहंकार में जला विधानसभा भवन
सुप्रियो भट्टाचार्य

By

Published : Dec 5, 2019, 7:47 PM IST

रांचीःझामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री रघुवर दास पर जमकर हमला बोला है. दूसरे चरण को लेकर उन्होंने दावा किया कि इस चरण के मतदान में भाजपा का पूरी तरह से साफ हो जाएगा. सुप्रियो भट्टाचार्य ने विधानसभा भवन में आग लगने के मामले पर राज्यपाल से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि रघुवर दास के अहंकार के कारण ही इस तरह की घटना हुई है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- सरयू की चुनौती पर क्या बोले सीएम, हेमंत पर हमले का बताया कारण, देखिए पूरा इंटरव्यू

नहीं खुलेगा भाजपा का खाता

झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि प्रथम चरण में बीजेपी को संघर्ष करना पड़ा. वहीं दूसरे चरण के मतदान में भी बीजेपी का खाता भी नहीं खुलेगा. अपने वर्तमान सीट से रघुवर दास अहंकार के कारण हारेंगे और विधानसभा के अंदर घुसने से भी वंचित रह जाएंगे, यह हार ऐतिहासिक होगी. सुप्रियो ने कहा कि रघुवर दास हमेशा ही भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने को लेकर झूठ पर झूठ बोल रहे हैं. इतने अहंकार में मुख्यमंत्री डूबे हुए हैं कि विधानसभा का उद्घाटन भी आनन-फानन में करवा दिया गया. उस दौरान भी नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन ने इस पर सवाल उठाया था और कहा था फायर सेफ्टी को लेकर एनओसी तक नहीं ली गयी और आनन-फानन में पीएम के हाथों उद्घाटन कराने के लिए वाहवाही लूटी गई. इसीलिए आज विधानसभा का यह हश्र हुआ है और यह अहंकार का एक बड़ा सबूत है.

उन्होंने कहा कि झारखंड के आम जनता की गाढ़ी कमाई को धू-धू कर जला दी गई. इस पूरे मामले को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने राज्यपाल से उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है. जो लोग नए विधानसभा परिसर के निगरानी में थे, जिन पदाधिकारियों की देखरेख में सारा काम हो रहा था, उन पर भी जांच की आंच आनी चाहिए.

वहीं झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने यह भी कहा कि इस प्रदेश में इन्वेस्टर सम्मिट को लेकर राज्य सरकार ने जमकर वाहवाही लूटी, लेकिन निकला ढाक के तीन पात. आने वाले कुछ ही दिनों में अहंकारी रघुवर दास को यह पता चलेगा कि इस राज्य में सत्ता किसके हाथ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details