रांची: प्रदेश में सत्तारूढ़ महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इसे लेकर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि संपूर्ण संसाधन वाले झारखंड को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. राज्य आर्थिक संकट से गुजर रहा है. पिछले 2 सालों में झारखंड में जीएसटी का 18 हजार करोड़ रुपया का घोटाला हुआ है. यह बात सीएजी की रिपोर्ट में भी आई है, ये पैसा राज्य सरकार को मिलना चाहिए.
केंद्र के पास करीब 1 लाख करोड़ का है बकाया
भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड का करीब एक लाख करोड़ का बकाया है. उसी क्रम में अप्रैल से लेकर जुलाई तक जीएसटी का 2 हजार 481 करोड़ रुपया केंद्र सरकार से मिलना है. इतना ही नहीं 65 हजार करोड़ रुपया झारखंड का केवल कोल और सेल का बकाया है. इसके अलावा देश में अन्य के पास लगभग 24 हजार करोड़ रुपया बाकी है. एक अनुमान के हिसाब से केंद्र सरकार के पास कुल एक लाख करोड़ का बकाया हो जाएगा. इसके बावजूद केंद्र राज्य सरकार को आरबीआई से लोन दिलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि जीडीपी का जो रेट आया है. करीब 24% माइनस हो गया है. यह अप्रैल से जून के बीच का आंकड़ा है.