रांचीः झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भाजपा की पूर्ववर्ती राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस वार्ता कर पूर्व की भाजपानीत रघुवर सरकार पर गलत स्थानीय नीति और नियोजन नीति अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा युवा भुगत रहे हैं.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव ने कहा कि नियोजन और स्थानीय नीति के कारण शिक्षकों की नियुक्ति पर रोक लगी है. रघुवर सरकार की गलती का खामियाजा हजारों शिक्षक भुगतने को विवश हैं. इस मामले को लेकर रघुवर दास के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है, क्योंकि मुख्यमंत्री रहते रघुवर दास ने राज्यपाल तक को गुमराह किया है. राज्यपाल को अंधेरे में रखकर 14- 7 -2016 के दौरान रघुवर सरकार के कैबिनेट मंत्री अमर कुमार बावरी के अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर नियोजन नीति की घोषणा कर दी गई. इस नीति से स्थानीयता के नाम पर यहां के नौजवान ठगे गए. ये भी पढ़ें-मानसून सत्र में सरना धर्म कोड का लाया जा सकता है प्रस्ताव, जानिए किसने दिए संकेत
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि उस दौरान से 1985 की स्थानीय नीति का झारखंड मुक्ति मोर्चा विरोध कर रही है पर तत्कालीन सरकार ने हठधर्मिता दिखाते हुए शिक्षकों की बहाली कर दी. अब इन हजारों शिक्षकों पर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है. इसके लिए सिर्फ रघुवर दास सरकार जिम्मेदार है.