झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'बच्ची के साथ दुराचार करने वाले के लिए क्यों सुरक्षा मांग रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष', झामुमो ने बाबूलाल मरांडी से पूछा सवाल - jharkhand news

बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी की सुरक्षा की मांग पर झामुमो ने सवाल पूछा है. झामुमो की ओर से पूछा गया कि बच्ची के साथ दुराचार के आरोपी के लिए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आखिर सुरक्षा की मांग क्यों कर रहे हैं.

Etv Bharat
सुप्रियो भट्टाचार्या

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 7:25 PM IST

रांची: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य और केंद्र सरकार से अपने राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी की सुरक्षा की मांग की है. अब इसी मुद्दे को केंद्र में रखकर झारखंड मुक्ति मोर्चा बाबूलाल मरांडी पर निशाना साध रही है. गुरुवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने पूछा कि आखिर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उस सुनील तिवारी की सुरक्षा की मांग क्यों कर रहे हैं, जो अपने घर पर एक बाल श्रमिक बच्ची के यौनाचार का आरोपी है और जेल से बेल पर छूटा है.

यह भी पढ़ें:बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार को जान का खतरा! सीएस को पत्र लिखकर मांगी सुरक्षा, फर्जी मुकदमे की जतायी आशंका

सुनील तिवारी से अपने रिश्ते को सार्वजनिक करें बाबूलाल:झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि सुनील तिवारी की सुरक्षा को लेकर बाबूलाल मरांडी काफी चिंतित हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए कि सुनील तिवारी को खतरा किससे है. तंज भरे लहजे में सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि उन्हें यह जानकार हैरत हुई कि जिस व्यक्ति की सुरक्षा के लिए बाबूलाल मरांडी केंद्र और राज्य की सरकार को पांच-पांच पन्ने का पत्र लिख रहे हैं, वह एक बालिका के यौनाचार का आरोपी है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि अब बाबूलाल मरांडी का यही काम बच गया है.

'कोई वीरता और झारखंड आंदोलन में जेल नहीं गए थे सुनील तिवारी': झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि 2021 में सुनील तिवारी कोई आंदोलनकारी एक्टिविटी या समाज के मुद्दे पर जेल नहीं गए थे, बल्कि एक बच्ची जो उनके आवास पर बाल श्रमिक के रूप में काम करती थी, उसके साथ यौनाचार का उनपर गंभीर आरोप है.

सुप्रियो भट्टाचार्या ने आरोप लगाया कि दरअसल, सुनील तिवारी के भाजपा के नेताओं के साथ व्यवसायिक रिश्ते भी हैं. नुक्कड़-नुक्कड़ घूम-घूम कर भ्रष्टाचार की बात कह रहे व्यक्ति के लिए यह शोभा नहीं देता कि वह ऐसे लोगों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जेल गए आदमी जो अभी बेल पर है, उसकी इतनी फिक्र बाबूलाल को क्यों है? सुनील तिवारी से इतनी ही घनिष्ठता है तो उन्हें धरना दे देना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे कुकर्म के आरोपी को सुरक्षा देकर सरकार अन्य बहु बेटियों की इज्जत आबरू पर खतरा पैदा होने नहीं देगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि वह सुनील तिवारी की बाबूलाल मरांडी से रिश्ते और उनकी तमाम गतिविधियों की जांच कराएं. आखिर बाबूलाल मरांडी इतना बेचैन क्यों हैं और सुनील तिवारी को क्या खतरा है और क्यों है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details