रांची:20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा बनाए गए समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को बैठक की. जिसमें फॉर्मूला तय कर लिया गया है. हालांकि गठबंधन दल अपने-अपने आला नेताओं के सामने इस फॉर्मूले को रखेंगे और उनके मुहर लगने के बाद, फॉर्मूला सार्वजनिक किया जाएगा और गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
कांग्रेस-जेएमएम की कमेटी ने 20 सूत्री और निगरानी समिति का फॉर्मूला किया तय, आला नेता लेंगे अंतिम निर्णय
20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर सत्ता पक्ष के दलों के बीच सहमति बनने के आसार दिखने लगे है. इसे लेकर कांग्रेस और जेएमएम के नेता आपस में बैठकर मामले की समाधान पर मंथन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-20 सूत्री समिति को लेकर सत्तारूढ़ दलों में तकरार, कांग्रेस के अल्टीमेटम पर जगा झामुमो
प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन को लेकर लगातार बैठक का दौर जारी हैं. उन्होंने बताया कि समिति के गठन के लिए बनाई गई कमेटी के कांग्रेस और जेएमएम के सदस्यों ने अंतिम निर्णय ले लिया है. अब इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामेश्वर उरांव और विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और प्रभारी मुहर लगाएंगे. उन्होंने कहा कि 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन के बाद अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को झारखंड सरकार की योजनाओं का पूरी तरह से लाभ मिल पाएगा.