रांची: राज्यपाल की भूमिका को लेकर सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस इन दिनों हमलावर है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जहां राज्यपाल को लेकर संयमित बयान दिया है, वहीं कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बीजेपी पर राज्यपाल को नेतागिरी करवाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें:स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो का बड़ा आरोप, बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा राजभवन
नेतागिरी करवा रही बीजेपी:राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के खिलाफ सत्तारूढ़ दल झामुमो-कांग्रेस के द्वारा बयानबाजी जारी है. विधानसभाध्यक्ष रबींद्र महतो के ट्वीट के बाद कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने राजभवन पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्यपाल से नेतागिरी करवा रही है. उन्होंने भाजपा पर राज्यपाल को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. कहा कि राज्यपाल को खुद समझना चाहिए कि यह झारखंड है ना कि साउथ इंडिया. आप बेवजह घूम रहे हैं और नेतागिरी कर रहे हैं.
इरफान ने दी राज्यपाल को सलाह:कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने राज्यपाल के बारे में कहा कि झारखंड में चुनी हुई सरकार है. जनता ने बहुमत दिया है. ऐसे में भाजपा के इशारे पर राज्यपाल इस तरह की हरकत कर रहे हैं. देश में जहां भी भाजपा सरकार है वहां के राज्यपाल राजभवन में बैठे रहते हैं. मगर जहां गैर भाजपा सरकार है वहां के राज्यपाल घूमते रहते हैं. भाजपा अगर यह समझ रही है कि इसके जरिए चुनाव में हम जीत जायेंगे तो यह भूल है. इरफान अंसारी ने राज्यपाल को सलाह देते हुए कहा है कि गरिमा बनायें रखें.
हेमंत ने दी राज्यपाल पर प्रतिक्रिया:राज्यपाल की भूमिका पर उठ रहे सवाल के बीच झारखंड मंत्रालय में सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि राज्यपाल को हर जगह जाने का अधिकार है. वह जाएं भी इसमें कोई आपत्ति नहीं है. यदि कोई ऐसी बात होगी तो वे जरूर मीडिया के सामने रखेंगे. झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर अब मुख्यमंत्री ने टालते हुए जवाब दिया है. इसके बारे में जानकारी लेने के बाद बात रखने का आश्वासन दिया.
भाजपा करती रही पलटवार:बहरहाल राज्यपाल को लेकर हाल के दिनों में सत्तारूढ़ दलों के द्वारा बयानबाजी तेज है. इसके पीछे कई वजहें हैं. विधानसभा से पास विधेयक की वापसी. इसके अलावा राज्यपाल का लगातार राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा. इस दौरान दिए जानेवाले निर्देश से कहीं ना कहीं सत्तारूढ़ दलों के बीच बौखलाहट में है. जिसका जवाब भाजपा द्वारा समय समय पर देकर सरकार पर पलटवार करने की कोशिश की जा रही है.