झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सात नवंबर को झारखंड में सड़क पर चलेंगे 'वाक बाण', झामुमो और भाजपा में संग्राम

झारखंड में सात नवंबर को राज्य के प्रमुख राजनीतिक दलों में वाक बाण चलेंगे. दोनों दल विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क समर में उतरेंगे (JMM And BJP Demonstration Ranchi ). इसको लेकर तैयारियां हो गईं हैं. दोनों पक्षों की ओर से बड़े नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा गया है. वहीं किसी किनारे पर पोषण सखियां भी लोगों का ध्यान खींचने की कोशिश करेंगी.

JMM and BJP demonstration in Ranchi on November 7
झारखंड में सड़क पर राजनीतिक दल

By

Published : Nov 6, 2022, 10:58 PM IST

रांचीःझारखंड की सियासत इन दिनों सरगर्म है. इसको लेकर सत्तारूढ़ झामुमो से लेकर भाजपा तक सात नवंबर को राजधानी में प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं(JMM And BJP Demonstration Ranchi ). इसको लेकर दोनों दलों ने अपने नेताओं को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय समिति के आह्वान पर राजभवन के समक्ष महाधरना कार्यक्रम है तो भारतीय जनता पार्टी 07 नवम्बर से लेकर 13 नवम्बर तक चलने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रखंड स्तरीय आक्रोश प्रदर्शन का आगाज करेगी.


ये भी पढ़ें-BJP Sticker Car Case: सीएम हेमंत सोरेन के बयान पर भाजपा का पलटवार, मालिक का वीडियो जारी कर की माफी की मांग



07 नवंबर को झारखण्ड मुक्ति मोर्चा राज्य की निर्वाचित हेमन्त सोरेन सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए केंद्र और भाजपा को घेरेगी. संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका को लेकर प्रदर्शन करेगी. इसी मुद्दे को लेकर महागठबंधन के तीनों दलों ने 05 नवंबर को सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया था. अब कल यानी 07 नवम्बर को झारखंड मुक्ति मोर्चा की शीर्ष केंद्रीय समिति ने राजभवन पर धरना प्रदर्शन कॉल दिया है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी मंत्रियों-विधायकों को कहा गया है . ऐसे में कल राजभवन के समक्ष जोरदार धरना प्रदर्शन का कयास लगाया जा रहा है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा का प्रखंडस्तरीय राज्यव्यापी आक्रोश प्रदर्शनःएक ओर जहां झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता भाजपा और केंद्र की सरकार पर हेमन्त सोरेन सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं तो दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी भी वर्तमान UPA सरकार को भ्रष्टाचार में आंकठ डूबी सरकार बताकर 07 नवम्बर से सभी प्रखंड में अलग अलग दिन आक्रोश प्रदर्शन का आगाज कर रही है.


झारखंड भाजपा के मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि राज्य में 263 प्रशासनिक प्रखंडों में प्रदेश भाजपा के कुल 513 मंडलों में चरणबद्ध तरीके से आक्रोश मार्च का आयोजन 07 नवम्बर से 13 नवम्बर तक होगा. 07 नवम्बर को प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन में शामिल होंगे,अन्य जगहों पर भी अलग अलग नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details