गया:ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी(Jitan Ram Manjhi) इन दिनों चर्चा में हैं. हालांकि विवाद बढ़ने पर भले ही उन्होंने माफी मांग ली है, लेकिन अब एक बार फिर उन्होंने कहा कि जिनके लिए मैंने वो बात कही थी, उस पर कायम हूं और एक बार नहीं हजार बार वो 'अपशब्द' बोलूंगा.
ये भी पढ़ें: मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'
गया शहर के गोदावरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पहुंचे हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने कहा कि ने अपने बयान को नए अंदाज में पेश करते हुए कहा कि एक बार नहीं हजार बार उस शब्द को दोहराऊंगा, क्योंकि वह कोई गाली नहीं है.
पूर्व सीएम ने कहा कि हमने पंडित या ब्राह्मण समाज के ऊपर कोई टिप्पणी नहीं की थी. हमने तो वैसे लोगों के लिए 'अपशब्द' का इस्तेमाल किया है, जो गलत ढंग से पूजा-पाठ कराने आते हैं. जिनको श्लोक और किताब से कोई मतलब नहीं है. केवल अखबार लेकर पूजा कराते हैं. वैसे लोग अपने आप को पुजारी कहते हैं. हमने पुजारी के लिए उस शब्द इस्तेमाल किया था.
हम प्रमुख ने आगे कहा कि ये ऐसे लोग होते हैं, जो मांस खाते हैं, मदिरा पीते हैं और पूजा भी कराने आते हैं. ये अनुसूचित और दलित टोले में जाकर पूजा के नाम पर पैसे लेते हैं, लेकिन उस घर का खाना तक नहीं खाते हैं और ना ही पानी पीते हैं.