झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांझी ने राम के बाद कृष्ण के अस्तित्व को भी नकारा, BJP ने दी ये नसीहत - etv news in hindi

जिस भगवान राम को लेकर भाजपा ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया. उसी राम के अस्तित्व को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने खारिज कर दिया. अब मांझी भगवान कृष्ण के अस्तित्व (Jitan Ram Manjhi Controversial Statement On Lord krishna) पर भी सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Jitan Ram Manjhi Controversial Statement On Lord krishna
Jitan Ram Manjhi Controversial Statement On Lord krishna

By

Published : Dec 29, 2021, 10:41 PM IST

पटना: बीजेपी ने अयोध्या में भगवान राम (BJP Stand On Ram Mandir) के भव्य मंदिर निर्माण के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया था. लंबे समय तक राम मंदिर भाजपा के लिए चुनावी मुद्दा बना रहा. बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी को भी मुद्दे का लाभ मिला. सूबे में चौथी बार एनडीए को सत्ता में आने का मौका मिला. लेकिन बीते कुछ समय से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi Statement) के बयानों से बीजेपी आने वाले समय में होने वाले नुकसान को लेकर चिंतित है.

यह भी पढ़ें- भगवान राम पर दिए बयान से बुरे फंसे मांझी, बोली BJP- 'किसी लोभ में फंसकर कही ऐसी बात'

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पहले तो भगवान राम की अस्तित्व को खारिज किया और अब भगवान कृष्ण के अस्तित्व को भी मानने से इंकार कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'

आपको बता दें कि जीतन राम मांझी के ब्राह्मणों (Manjhi Statement on Brahmins) पर दिए आपत्तिजनक बयान के बाद काफी बवाल हुआ. आरोप-प्रत्यारोप के बीच मांझी पीछे हटे और डैमेज कंट्रोल के लिए ब्राह्मण दलित एकता भोज का आयोजन किया. लेकिन हम पार्टी के स्टैंड से भाजपा खेमे में बेचैनी है. पार्टी नेताओं को वोट बैंक खिसकने का भय सताने लगा है. मांझी अपने बयानों से भाजपा के कोर वोटर को टारगेट कर रहे हैं. मांझी के एक के बाद एक बयान से भाजपा नेतृत्व पशोपेश में है.

ये भी पढ़ें: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि, जिसे मैंने नहीं देखा है उसे मैं नहीं मानता हूं. मैंने कृष्ण को नहीं देखा है इसलिए मैं कृष्ण को भी नहीं मानता हूं.

"सत्यनारायण भगवान पूजा भी मैं नहीं कराता हूं. धार्मिक स्थलों पर जाकर दूसरे की भावनाओं की कदर करने के लिए और उन्हें खुश करने के लिए मैं इस तरह का व्यवहार करता हूं."-जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय अध्यक्ष,हम

इसे भी पढ़ें- मांझी के आपत्तिजनक बयान को लेकर मानवाधिकार आयोग से शिकायत

जीतन राम मांझी के बयानों पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. पार्टी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह ने कहा है कि, मांझी अपने बयान से अपने साथ-साथ एनडीए का भी नुकसान कर रहे हैं.

"जीतन राम मांझी के बयान में दोहरापन है. एक ओर तो वह गोस्वामी तुलसीदास और सबरी को मानते हैं तो दूसरी तरफ भगवान राम को खारिज करते हैं. मैं मांझी जी से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपने पुरखों को नहीं देखा है, क्या उन्हें भी नहीं मानेंगे."- डॉ राम सागर सिंह, प्रवक्ता,बीजेपी

वहीं, राजनीतिक विश्लेषक डॉ. संजय कुमार का मानना है कि जीतन राम मांझी आइडेंटिटी क्राइसिस के दौर से गुजर रहे हैं. जीतन राम मांझी एनडीए में रहकर एनडीए को टारगेट कर रहे हैं. एनडीए में रहते हुए उसी के खिलाफ ये मांझी का कोई पहला बयान नहीं है. मांझी पिछले कुछ समय से लगातार विवादास्पद बयान दे रहे हैं. इससे पहले मांझी (Manjhi On Modi Photo On Vaccination Certificate) ने पीएम नरेंद्र मोदी को भी टारगेट किया था.

यह भी पढ़ें- वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम की तस्वीर पर मांझी को ऐतराज, दिया बयान

"मांझी के बयानों से भाजपा के साथ साथ हम पार्टी को भी उठाना पड़ेगा. अगर भाजपा के वोटर उनसे अलग होंगे तो खामियाजा एनडीए के सभी दलों को भुगतना पड़ेगा."-डॉ संजय कुमार,राजनीतिक विश्लेषक

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details