जिंदल ग्रुप ने CSR के तहत की मदद, NRHM को दिए पीपीई किट और मास्क - जिंदल ग्रुप ने बांटा पीपीई किट
कोरोना के बढ़ते संकट में जिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने सीएसआर के तहत एनआरएचएम के अभियान निदेशक शैलेश चौरसिया को 500 पीपीई किट और एन-95 मास्क सौंपा गया.
प्रशस्ति प्रमाण पत्र देते अधिकारी
रांची: कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए राज्य सरकार जहां स्वास्थ्य विभाग को हर संभव मदद कर रही है. वहीं कई निजी कंपनियां भी अपने सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए स्वास्थ्य विभाग को मदद कर अपने कर्तव्यों को निभाते दिख रही है. इसी के मद्देनजर जिंदल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री की ओर से कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एनआरएचएम को 500 पीपीई किट और एन-95 मास्क सौंपा गया.
विपदा की इस घड़ी में सीएसआर के तहत कंपनी की तरफ से किए गए सहयोग के बदले एनआरएचएम के मिशन निदेशक डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की तरफ से जेएसडब्ल्यू कंपनी को बेहतर कार्य करने के लिए एक प्रशस्ति पत्र भी सौंपा गया. बता दें, कि कोरोना के मरीजों की इलाज में पीपीई किट की सबसे ज्यादा जरूरत होती है. इस बीमारी के संक्रमण के शुरुआती दौर में इस किट की भारी कमी थी लेकिन कई संस्थानों ने अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए पीपीई किट मुहैया कर अपना अहम योगदान दिया है.