रांची:दुर्गा पूजा के अवसर पर लोग उत्साह के साथ मेला देखने का आनंद उठा रहे हैं. मेले में लगने वाले झूले पंडालों में घूमने आने वाले लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करते हैं. दुर्गा पूजा के मौके पर राजधानी के विभिन्न पंडालों में बड़े-बड़े झूले लगाये गये हैं. पंडालों में बड़ों से लेकर बच्चों तक सभी के लिए ऐसे कई झूले लगाए गए हैं. बच्चे और युवा इन पर सवारी करने का इंतजार करते हैं. लेकिन झूला झूलते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना जरूरी है, क्योंकि कई ऐसे झूले होते हैं, जहां थोड़ा खतरा रहता है. लापरवाही भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
दुर्गा पूजा पर रांची में लगे हैं कई मेले, बड़े झूले लोगों को कर रहे आकर्षित, झूलने से पहले इन सावधानियां का रखें खास ख्याल - ranchi mela durga puja
रांची में दुर्गा पूजा के अवसर पर मेले लगाए गए हैं. जिसमें लगे झूले लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं. जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट है और सभी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है. Ranchi Durga Puja fair
Published : Oct 21, 2023, 4:37 PM IST
|Updated : Oct 21, 2023, 4:53 PM IST
राजधानी के पूजा पंडालों में ब्रेक डांस, ज्वाइंट हिल, टोरा-टोरा जैसे कई झूले लगे हैं. इन पर झूलते समय लोगों को कई सुरक्षा मानकों का ध्यान रखना चाहिए. जिला प्रशासन द्वारा झूला संचालकों के लिए सुरक्षा परिप्रेक्ष्य दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं कि शारीरिक रूप से कमजोर और नशे में धुत्त व्यक्तियों को झूला पर झूलने की अनुमति न दी जाये.
रांची एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने बताया कि मेले में लोगों की सुरक्षा के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. यदि कोई व्यक्ति धौंस दिखाकर नियमों की अनदेखी कर झूला झूलने का प्रयास करेगा तो उसे तुरंत रोका जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बिजली विभाग की ओर से अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि जो झूले बिजली से संचालित होते हैं, उनकी बिजली से संबंधित सभी बारीकियों की जांच जेई की देखरेख में गठित टीम द्वारा की गयी है. वहीं झूला संचालकों ने बताया कि लोगों की सुरक्षा के लिए बड़े झूलों के प्रवेश द्वार पर ही सूचना बोर्ड के माध्यम से बताया जा रहा है कि जो लोग शारीरिक रूप से बीमार हैं या उच्च रक्तचाप, चक्कर आना आदि बीमारियों से पीड़ित हैं, उन्हें नहीं आना चाहिए.
12 बजे रात तक चलेंगे झूले:झूला झूलने आए लोगों ने बताया कि कई बार झूला झूलने के दौरान लोगों की तबीयत बिगड़ जाती है या फिर जानकारी के अभाव में कोई बड़ा हादसा हो जाता है. ऐसे में जिला प्रशासन और पूजा समिति के लोगों को सावधानी बरतनी होगी और अलर्ट रहना होगा. बताया गया है कि झूले रात 12 बजे तक चलेंगे. उसके बाद अगले दिन झूला शुरू करने से पहले उसका पूरा रखरखाव और मरम्मत की जाएगी ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. जिला प्रशासन की ओर से भी अपील की गई है कि झूला झूलने से पहले लोग अपनी शारीरिक स्थिति की जांच कर लें. जोश में आकर ऐसे झूले न झूलें जिससे उनकी तबीयत खराब हो जाए. अगर लोगों को बड़े झूले पर झूलने के बाद किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.