झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती, झारखंड के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि - झारखंड खबर

पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है. पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर झारखंड के नेताओं ने उन्हें नमन किया.

Birth Anniversary of Dr. APJ Abdul Kalam
Birth Anniversary of Dr. APJ Abdul Kalam

By

Published : Oct 15, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 6:30 PM IST

रांची: भारत रत्न, देश के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (Dr APJ Abdul Kalam) की आज जयंती है. बेहद सहज और सरल व्यक्तित्व वाले मृदुभाषी कलाम की रहनुमाई में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने सबसे घातक और मारक हथियार प्रणालियों का देश में ही विकास किया. उनकी जयंती पर झारखंड के नेताओं ने उन्हें याद किया.

ये भी पढ़ें-भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को अभेद बनाने वाले डॉ. कलाम को सलाम

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने मिसाइल मैन को याद करते हुए ट्वीट में लिखा है कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. प्रख्यात वैज्ञानिक, दूरदर्शी एवं विलक्षण प्रतिभा के अद्वितीय व्यक्तित्व उन्होंने युवा वर्ग को सदा प्रेरित किया. देश की रक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरण किया जायेगा.

राज्यपाल रमेश बैस का ट्वीट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर शत-शत नमन.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ट्वीट

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा है कि देश के पूर्व राष्ट्रपति "भारतरत्न" डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर शत शत नमन.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का ट्वीट

झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर लिखा है कि युवा पीढ़ी को नई दिशा देने वाले मिसाइल-मैन, देश के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन.

बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी का ट्वीट

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने ट्विटर पर लिखा है कि साधारण से दिखने वाले असाधारण व्यक्तित्व के धनी, सरलता और सादगी के पर्याय, महान वैज्ञानिक व अद्भुत विचारक, पूर्व राष्ट्रपति 'भारत रत्न' मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर शत् शत् नमन, विनम्र श्रद्धांजलि.

कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर का ट्वीट

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्विटर पर लिखा है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइल मैन, लेखक और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की जयंती पर सादर नमन.

निशिकांत दुबे का ट्वीट

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को फिल्म्स डिवीजन भी खास तौर पर मना रही है. फिल्म्स डिवीजन अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर डॉ. कलाम की बायोपिक की स्ट्रीमिंग कर रहा है. पंकज व्यास द्वारा निर्देशित पीपुल्स प्रेसिडेंट (52 मिनट/अंग्रेजी/2016), भारत रत्न डॉ. अब्दुल कलाम के जीवन और कार्यों को समर्पित है. वृत्तचित्र में उनके शानदार करियर में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर प्रकाश डाला गया है. इसमें भारतीय एयरोस्पेस विज्ञान कार्यक्रम की सफलता में डॉ. कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में भी बताया गया है.

Last Updated : Oct 15, 2021, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details