झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के शख्स का गया के जंगल में 20 फीट ऊपर पेड़ से लटकता मिला शव

गया में झारखंड का युवक का शव बरामद किया गया है. धनगाई थाना क्षेत्र में जगल से शव की बरामदगी हुई है. पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Youth Dead body found in Gaya
Youth Dead body found in Gaya

By

Published : Nov 8, 2022, 7:00 PM IST

गया : बिहार के गया में जंगल में जमीन से 20 फीट ऊपर पेड़ से लटकते हुए एक युवक का शव बरामद किया गया (Youth Dead body found in Gaya) है. पुलिस का दावा है कि युवक ने आत्महत्या की है, लेकिन इस घटना को लेकर विभिन्न पहलुओं से पुलिस इसकी जांच कर रही है. मृतक झारखंड का रहने वाला था. गया जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र ढेरा पहाड़ के बीचों-बीच घने जंगल में पहाड़ पर लकड़ी लाने गए कुछ लोगों ने पेड़ से एक शव को लटका देखा. इसकी सूचना धनगाई थाना को दी गई. सूचना मिलते ही धनगाईं थाना की पुलिस सुरक्षाबलों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया.



झारखंड का रहने वाला था मृतक :शव की पहचान राजदेव गंझू पिता राम खेलावन गंजू उम्र 38 वर्ष झारखंड के जोरी थाना क्षेत्र के केडीमाउ गांव निवासी के रूप में की गई है. यह गांव बिहार-झारखंड सीमा पर स्थित है. धनगाईं थानाध्यक्ष अंगद पासवान ने बताया कि राजदेव और उसकी पत्नी मीना देवी के बीच बीते बुधवार को आपस मे नोकझोंक हुई थी. उस दौरान राजदेव अपने घर से निकल गया. इसके बाद उसके घर वापस नहीं लौटने की बात मृतक की पत्नी मीना देवी ने पुलिस को बताई थी. कहा था कि झगड़ा करने के बाद घर से निकले, तब से काफी खोजबीन किया, लेकिन कहीं पता नही चला.

''ढेरा पहाड़ के जंगल में 20 फीट ऊपर पेड़ पर मफलर से लटका हुआ राजदेव गंझू का शव बरामद किया गया. यह घटना आत्महत्या की प्रतीत होती है. हालांकि विभिन्न बिंदुओं पर भी इसकी छानबीन की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज भेज दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- अंगद पासवान, धनगाई थानाध्यक्ष


सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर शव को कब्जे में लिया :धनगाई थाना क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर ढेरा पहाड़ के बीचों बीच घने जगंलों में पेड़ में एक शव मिलने के सूचना के बाद थानाध्यक्ष अपने वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर एसएसबी 32 वी वाहिनी धनगाई, एसएसबी 29वीं वाहिनी बिबिपेसरा, कोबरा 205, बम निरोधक दस्ता के साथ गया अभियान एसपी मौके पर पहुंचे थे. काफी मशक्कत के बाद शव को पहाड़ से नीचे उतारा गया. यह इलाका नक्सल प्रभावित माना जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details