झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ranchi News: राहुल गांधी के जन्मदिन पर झारखंड युवा कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, बिरसा मुंडा की जन्मस्थली से कार्यक्रम की होगी शुरुआत - नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर झारखंड युवा कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम की शुरुआत बिरसा मुंडा की जन्मस्थली खूंटी के उलिहातु से की जाएगी. यह यात्रा 53 किलोमीटर लंबी होगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/17-June-2023/jh-ran-04-congressbharatjodo-7210345_17062023195703_1706f_1687012023_651.jpg
Jharkhand Youth Congress Program

By

Published : Jun 17, 2023, 10:46 PM IST

रांची: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के 53वें जन्मदिवस के अवसर पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज के नेतृत्व में 53 किलोमीटर लंबी "भारत जोड़ो यात्रा" निकाली जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा 18 जून को पूर्वाह्न 10:30 बजे खूंटी के उलिहातू से शुरू होगी. उलिहातु, खूंटी में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के जन्मस्थली पर श्रद्धांजलि देने और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित कर यात्रा आरंभ होगी. 19 जून 2023 को दोपहर 12 बजे रांची स्थित बापू वाटिका में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ यात्रा का समापन होगा.

ये भी पढ़ें-Modi Surname Case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, रांची कोर्ट ने 4 जुलाई को सशरीर पेश होने का दिया आदेश

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे राहुल गांधीः यात्रा का शुभारंभ भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास वीबी के द्वारा किया जाएगा. यात्रा से संबंधित जानकारी देते हुए रांची मुख्यालय में युवा कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की जो पहल राहुल गांधी ने की है उसे युवा कांग्रेस झारखंड में आगे बढ़ाएगी. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि झारखंड शुरू से ही क्रांति की धरती रही है. जब-जब देश को नए विचारों, नए संघर्षों की जरूरत पड़ी है, झारखंड के युवा सामने आए हैं.

भाजपा पर लगाया सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोपःकांग्रेस के युवा नेताओं ने कहा कि देश में इन दिनों भ्रष्ट लोगों के हाथों में सत्ता है. जिससे हमारे देश की मूलभूत पहचान, हमारा संविधान और हमारी एकता-अखंडता सभी खतरे में हैं. अभिजीत राज ने कहा कि आज स्थिति ऐसी है कि कोर्ट, मीडिया, प्रशासन हर किसी का दुरुपयोग भाजपा और उसकी सरकार द्वारा किया जा रहा है. देश में आम जनता की आवाज दबाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी अंग्रेजों ने हमारी जमीन और हमारी पहचान पर हमला बोला था और भगवान बिरसा को भी जल, जंगल, जमीन की लड़ाई लड़नी पड़ी थी और आज भी मोदी सरकार अलग-अलग तरीकों से कभी किसान विरोधी कानून, तो कभी भूमि अधिग्रहण कानून के साथ हमारी जमीन को छीनने की कोशिश की है, लेकिन हर बार इस कोशिश को नाकामयाब किया है.

राहुल गांधी ने सत्य के लिए सत्याग्रह का मंत्र दियाःउन्होंने कहा कि हम सबके नेता राहुल गांधी ने सत्य के लिए सत्याग्रह का मंत्र दिया है. झारखंड युवा कांग्रेस भगवान बिरसा मुंडा और राहुल गांधी की क्रांति और एकजुटता का संदेश देश के हर कोने में पहुंचाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू खूंटी से रांची तक दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत 18 जून को उलिहातु से करेगी. भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details