झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

08 अक्टूबर को युवा कांग्रेस का आ अब लौट चलें मिलन सम्मेलन, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी होंगे शामिल

प्रदेश कांग्रेस के बाद अब प्रदेश युवा कांग्रेस भी अपने पुराने साथियों की घर वापसी के लिए अभियान शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से होने वाली है. Jharkhand Youth Congress Aa Ab laut chalein meeting conference

Jharkhand Youth Congress Aa Ab laut chalein meeting conference
मिलन सम्मेलन के बारे में जानकारी देते युवा कांग्रेस के नेता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 4:25 PM IST

मिलन सम्मेलन के बारे में जानकारी देते युवा कांग्रेस के नेता

रांची:कांग्रेस अपने पुराने सहयोगियों को पार्टी में वापसी के लिए 'आ अब लौट चलें' अभियान चला रही है. अब इसी कड़ी में यूथ कांग्रेस भी ऐसा ही अभियान शुरू कर रही है, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से होने वाली है. रांची में गीतांजलि बैंक्वेट में युवा कांग्रेस के मिलन समारोह से इस अभियान का शुभारंभ होगा. इस मिलन समारोह में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे, यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण, पीसीसी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, आलमगीर आलम समेत कई नेता शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:झारखंड की सभी लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत के लिए कांग्रेस ने किया मंथन, दिए महत्वपूर्ण निर्देश

गुरुवार को पार्टी कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत राज ने युवा कांग्रेस की इस बैठक के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को युवा कांग्रेस की ओर से बैठक आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में युवा कांग्रेस टीम में काम कर चुके सभी साथियों को आमंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य ऐसे कई मित्रों से संवाद स्थापित करना है जो किसी कारणवश संगठन से दूर चले गये हैं, उन्हें घर वापस लाना है. संवाद स्थापित कर के उन्हें दोबारा राजनीतिक मुख्यधारा में ला कर संगठन को मजबूती देने की यह शुरुआत है.

मिलन समारोह में कई पुराने नेता रहेंगे मौजूद:इस मौके पर झारखंड राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष और युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयशंकर पाठक ने कहा कि युवा कांग्रेस ही कांग्रेस पार्टी को मुख्यधारा में ले जाने का माध्यम है. इस संगठन से आगे बढ़कर राज्य और देश में कई नेताओं ने राजनीति में अपना नाम कमाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़कर गए लोगों की पार्टी में वापसी होगी. उन्होंने कहा कि महामिलन सम्मेलन में बिरसा सोए, बंधु तिवारी, खालिद समेत कई पुराने कांग्रेस नेता शामिल होंगे. मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत सिंह, प्रदेश सचिव अभिषेक तिवारी, तबरेज खान, हिमांशु गुप्ता समेत कई नेता शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details