रांची:उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग से बचाए गए झारखंड के पंद्रह मजदूर शुक्रवार को रांची पहुंचेंगे. झारखंड सरकार सभी मजदूरों को एयरलिफ्ट कर उन्हें वापस ला रही है. सभी मजदूरों को फिलहाल ऋषिकेश एम्स में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. जहां से उन्हें गुरुवार को सड़क मार्ग के जरिए जॉली ग्रांट एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी के एचआर हेड वी राजीव ने इस बारे में जानकारी दी है.
दिल्ली से रांची के लिए मजदूर भरेंगे उड़ान:बता दें कि झारखंड के सभी मजदूर गुरुवार को दिल्ली के लिए निकलेंगे. जहां से शुक्रवार सुबह उन्हें रांची ले जाया जाएगा. झारखंड सरकार के एक अधिकारी ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'झारखंड के 15 मजदूरों को शाम 7.45 बजे की फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा और फिर उन्हें रात के लिए झारखंड भवन में ठहराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें अगले दिन सुबह की उड़ान से दिल्ली से रांची ले जाया जाएगा और उनके गंतव्य पर छोड़ दिया जाएगा.
श्रम विभाग के अधिकारी पहुंचे उत्तराखंड:बता दें कि झारखंड सरकार लगातार उत्तराखंड सरकार से संपर्क बनाए हुए हैं. मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रम विभाग के अधिकारियों को उत्तराखंड भेजा गया है. इनमें श्रम विभाग के संयुक्त आयुक्त राजेश प्रसाद भी वहां मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, झारखंड सरकार वापस आने पर सभी मजदूरों को सहायता राशि भी प्रदान करेगी. इससे पहले उत्तराखंड सरकार की ओर से हादसे में फंसे सभी मजदूरों को एक-एक लाख रुपए का चेक सौंपा गया है. बता दें कि करीब 41 मजदूर 17 दिनों से टनल में फंसे हुए थे. जिन्हें काफी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है.