झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कर्नाटक में फंसे गुमला के मजदूरों की घर वापसी, श्रमिकों ने सीएम को दिया धन्यवाद - झारखंड खबर

कर्नाटक में फंसे झारखंड के मजदूरों (Workers of Jharkhand Trapped in Karnataka) की घर वापसी हो गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर कर्नाटक के होजपेट में फंसे गुमला के 5 श्रमिकों को रांची लाया गया.

Workers of Jharkhand Trapped in Karnataka
Workers of Jharkhand Trapped in Karnataka

By

Published : Jan 7, 2022, 5:46 PM IST

रांची: बेहतर काम के झांसे में कर्नाटक गए गुमला के 5 श्रमिक डेढ़ महीने तक बंधक बनकर यातना झेलते रहे. सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक जैसे ही गुमला के 5 मजदूरों के कर्नाटक के होजपेट में फंसे होने (Workers of Jharkhand Trapped in Karnataka) की जानकारी मिली तो प्रशासनिक अमलों में हलचल मच गई.

ये भी पढ़ें-आंध्र प्रदेश में बंधक झारखंड के मजदूर: 16 श्रमिक कराए गए मुक्त, 22 घंटे करवाया जाता था काम

जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंत्री सत्यानंद भोक्ता को इन मजदूरों की सकुशल घर वापसी सुनिश्चित कराने को कहा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप एवं मंत्री सत्यानंद भोक्ता के निर्देश पर माइग्रेंट कंट्रोल रूम ने स्थानीय प्रशासन से संपर्क स्थापित कर इन प्रवासी श्रामिकों की वापसी की प्रक्रिया शुरू की.

सकुशल रांची पहुंचे सभी श्रामिक

राज्य सरकार की पहल के बाद शुक्रवार को इन सभी श्रामिकों को कर्नाटक से छुड़ा कर रांची लाया गया. रांची पहुंचने पर इन सभी श्रामिकों की कोरोना जांच करवाई गई. जिसके बाद सभी गुमला जिला प्रशासन की मदद से उनके पैतृक गांव भेजा गया. छुड़ाए गए श्रामिकों में गुमला के कोयंजरा गांव के प्रकाश महतो, पालकोट निवासी संजू महतो, मुरकुंडा के सचिन गोप, राहुल गोप एवं मंगरा खड़िया शामिल हैं.

मजदूरों ने सुनाई आपबीती

कर्नाटक के होजपेट से सकुशल रांची पहुंचे मजदूर प्रकाश महतो ने कहा कि एक परिचित के झांसे में बेहतर काम की उम्मीद से हम कर्नाटक गए थे लेकिन वहां हमसे 18-18 घंटे काम करवाया जाता था. डेढ़ महीने से वेतन भी नहीं मिला. खाना भी नहीं मिलता था. ऐसे में काम करने से मना करने पर पिटाई भी की जाती थी. हम सभी को सुरक्षित वापिस लाने के लिए हम सरकार का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं.

एक अन्य श्रमिक ने कहा कि हमें वहां 10-10 घंटे तक पानी में घुस कर मछली निकालना होता था. फिर निकाली गई अन्य मछलियों को छांटना होता था. इस वजह से ठंढ का भी सामना करना पड़ता था. एक वक्त तो ऐसा आ गया था जब हमें लगने लगा था कि शायद अब कभी घर न लौट पाएं, लेकिन सरकार ने हमें बचाया. हम सरकार को बहुत धन्यवाद देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details