रांचीः36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप के पहले दिन झारखंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने अभियान की शुरुआत की. असोम के गुवाहाटी शहर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बाबूलाल पासवान ने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता.
ये भी पढ़ें-डॉ प्रभात शंकर बने झारखंड एथलेटिक्स संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष, खिलाड़ियों के विकास को ले हमेशा रहे तत्पर
दरअसल, भारतीय एथलेटिक्स संघ और असम एथलेटिक्स संघ की ओर से गुवाहाटी में 36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप आयोजित की जा रही है. इस प्रतियोगिता की शुरुआत छह फरवरी यानी शनिवार को हुई. 10 फरवरी तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में पहले ही दिन झारखंड के बाबूलाल पासवान ने अंडर-14 बालक वर्ग बॉल थ्रो प्रतिस्पर्धा में प्रदेश को सोना दिलाया. उन्होंने 69.05 मीटर थ्रो कर स्वर्ण पदक हासिल किया. बाबूलाल जेएसएसपीएस के प्रशिक्षु हैं.
जूनियर एथलेटिक्स में झारखंड का 'सोने' से आगाज, पहले ही दिन बाबूलाल के थ्रो से झोली में गिरा स्वर्ण पदक - असम एथलेटिक्स संघ
36 वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपिनशिप के पहले दिन झारखंड की टीम ने स्वर्ण पदक जीत कर अपने अभियान की शुरुआत की. असोम के गुवाहाटी शहर में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में बाबूलाल पासवान ने प्रदेश के लिए स्वर्ण पदक जीता.
लोगों ने दी बधाई
बाबूलाल की इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सह भारतीय एथलेटिक्स संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष झा, सीओओ शिव कुमार पांडे, संघ के एसोसिएट उपाध्यक्ष डॉ प्रभात शंकर, संघ के कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा,चीफ कोच विनोद सिंह आलोक कुमार,संजय त्रिपाठी, सुखेर भगत, फादर रामू ,जी नारायण, अशोक कुमार, रामानंद खंडित, योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, अजय नायक, अरविंद कुमार, आशू भाटिया, शैलेश कुमार, संजय घोष, सिकंदर महतो, वरुण कुमार रणवीर सिंह, अजीत साहू, स्वेत प्रशांत, राकेश सिंह, बंधन टोप्पो, नीरज रॉय, एम एन पूर्ती, सरोज यादव समेत संघ ने बधाई दी.