रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार चौकस है. सरकार की ओर से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में एहतियात तौर पर लॉकडाउन लागू है.
इसी क्रम में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक अहम बैठक की गई. बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद रहे.
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में n95 मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी है. साथ ही उन्होंने किट और वेंटिलेटर की कमी की भी समस्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी.
इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द झारखंड सरकार को 300 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने बैठक में मौजूद आईसीएमआर से धनबाद और इटकी में कोरोना वायरस के जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर लगाने की भी अपील की, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच की जा सके.
यह भी पढ़ेंः CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत