झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से निपटने झारखंड को मिलेंगे 300 वेंटिलेटर, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार को राज्य के हालात से अवगत कराया - झारखंड में कोरोना वायरस

झारखंड में कोरोनो वाइरस से निपटने के लिए राज्य सरकार को जल्द ही बडे़ पैमाने पर वेंटिलेटर और अन्य जीवन रक्षक सामग्री मिलेगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.

कोरोना
कोरोना

By

Published : Mar 26, 2020, 7:29 PM IST

रांची: झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार चौकस है. सरकार की ओर से लगातार कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में एहतियात तौर पर लॉकडाउन लागू है.

इसी क्रम में अब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज देश के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक अहम बैठक की गई. बैठक में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद रहे.

बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि झारखंड में n95 मास्क और सैनिटाइजर की भारी कमी है. साथ ही उन्होंने किट और वेंटिलेटर की कमी की भी समस्या केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखी.

इस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द झारखंड सरकार को 300 वेंटिलेटर उपलब्ध कराए जाएंगे.
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री गुप्ता ने बैठक में मौजूद आईसीएमआर से धनबाद और इटकी में कोरोना वायरस के जांच के लिए रियल टाइम पीसीआर लगाने की भी अपील की, ताकि ज्यादा से ज्यादा मरीजों की जांच की जा सके.

यह भी पढ़ेंः CM ने ट्वीट कर लोगों से की मदद की अपील, कहा- कोरोना के इस लड़ाई में आपके सहयोग की है जरुरत

वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने सूचना भवन में बने राज्य सूचना नियंत्रण कक्ष के व्यवस्था का भी निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने देखा कि झारखंड के कई लोग बाहर के राज्यों में फंसे हुए हैं और लोग लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश देते हुए नियंत्रण कक्ष में लाइजनिंग ऑफिसर को बैठाने की बात कही, ताकि विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को तत्काल सुविधा दिलाने के लिए संबंधित राज्यों के अधिकारियों से बातचीत की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details