रांची: झारखंड में अबतक सामान्य से करीब 51 प्रतिशत कम बारिश हुई है, किसान परेशान हैं. जिन्होंने खेतों में धान के बिचड़े लगाए हैं उन्हें बचाना मुश्किल हो रहा है. दूसरी तरफ बारिश की आस में ज्यादातर किसान बिचड़ा नहीं रोप पाए हैं. मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक बादलों का मिजाज बदलता दिख रहा है. झारखंड और आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन फैला हुआ है जो जमशेदपुर होते हुए गुजर रहा है. इसकी वजह से 22 जुलाई से 25 जुलाई तक झारखंड के ज्यादातर इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक ने बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात की आशंका जतायी है.
बरसो रे मेघा! मौसम विभाग का अनुमान, झारखंड में शुक्रवार से तीन दिन तक हो सकती है अच्छी बारिश - Jharkhand News
मौसम विभाग ने शुक्रवार से तीन दिनों तक झारखंड में बारिश की संभावना जताई है. राज्य के कई हिस्सों में 22 से 25 जुलाई तक मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
सबसे खास बात है कि पूरे राज्य में अबतक 403.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन 199.3 मिमी ही बारिश हो पाई है. पूर्वी सिंहभूम में -7 प्रतिशत और पश्चिमी सिंहभूम में -11 प्रतिशत सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड हुई है. झारखंड में सिर्फ यही दो जिलें हैं जो सामान्य औसत के करीब हैं. इन्हीं दो जिले से सटे सरायकेला में सामान्य से -34 प्रतिशत बारिश हुई है. इसके अलावा शेष 21 जिलों का बुरा हाल है. पिछले 24 घंटे में लातेहार में सबसे ज्यादा 114 मिमी बारिश हुई है. आज सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे के बीच रांची में 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं अगले कुछ घटों में बोकारो, धनबाद और गिरिडीह जिला के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.