झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में बुधवार से मौसम में हो सकता है बदलाव, मौसम विभाग ने दिए संकेत - रांची खबर

झारखंड में बुधवार से मौसम में बदलाव (Jharkhand Weather Updates) की उम्‍मीद है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की माने अगले 3 दिन के दौरान न्‍यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Jharkhand Weather Updates
Jharkhand Weather Updates

By

Published : Feb 15, 2022, 10:35 PM IST

रांची: झारखंड में बुधवार से मौसम में बदलाव की (Jharkhand Weather Updates) उम्‍मीद है. इसकी आशंका मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. इसे लेकर मौसम विभाग ने रिपोर्ट भी जारी किया है. अगले 3 दिन के दौरान न्‍यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद अगले दो दिन तापमान में कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है. यह जानकारी रांची स्थित मौसम केंद्र ने दी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में मौसम ने फिर ली करवट, रांची समेत कई जिलों में छाए बादल, देर रात कर बारिश का अनुमान

रांची मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो 16 और 17 फरवरी को आंशिक बादल छाये रहेंगे. कई जगहों पर गर्जन वाले बादल भी बन सकते हैं. 18 फरवरी को सुबह में कोहरे या धुंध रहने की संभावना है. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 19 फरवरी को राज्‍य में एक-दो स्‍थानों पर हल्‍की बारिश होने की संभावना (Chances of Rain in Jharkhand) है. इसी तरह 20 फरवरी को आंशिक बादल छाये रहेंगे.

फरवरी में दिखा लगातार मौसम में बदलाव: फरवरी माह में लगातार मौसम में बदलाव दिख रहा है. मौसम विभाग की माने तो मौसम में बदलाव के साथ ही धीरे-धीरे ठंड में कमी आएगी. लेकिन फिलहाल 20 फरवरी तक स्थिति सामान्य रहेगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में 16 और 17 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं मेघ गर्जन भी होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details