झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: झारखंड में अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम, सताएगी सर्दी या खिलेगी धूप - झारखंड में सर्दी

झारखंड में सर्दी दस्तक दे चुकी (Winter in Jharkhand) है. सुबह और शाम के वक्त लोगों को थोड़ी-थोड़ी ठंड महसूस होने लगी है. अगले पांच दिनों में झारखंड का मौसम कैसा रहेगा इसे जानने के लिए पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Jharkhand Weather Updates
Jharkhand Weather Updates

By

Published : Nov 1, 2022, 3:40 PM IST

रांची: दशहरा, दीपावली और छठ पर्व के समापन के साथ जिंदगी की गाड़ी रफ्तार पकड़ने लगी है. बारिश का मौसम खत्म हो चुका है. सर्दी दस्तक दे चुकी (Winter in Jharkhand) है. सुबह और शाम के वक्त हाफ स्वेटर की जरूरत महसूस होने लगी है. पिछले 24 घंटे में खूंटी में न्यूनतम पारा 13.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ है. रांची में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature in Ranchi) 15.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. जबकि सिमडेगा में 14.6 डिग्री सेल्सियस, गुमला में 14.8 डिग्री सेल्सियस और डाल्टेनगंज में 14.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा है.

ये भी पढ़ें-एडिलेड में बांग्लादेश के साथ मैच के पहले मौसम को लेकर भविष्यवाणी, ऐसी हैं संभावनाएं

रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Centre) के मुताबिक जमशेदपुर में सबसे ज्यादा तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. अगले सात दिनों तक यानी 7 नवंबर तक पूरे राज्य में सुबह के वक्त कोहरा और धुंध देखने को मिलेगा. इसके बाद आसमान साफ हो जाएगा और मौसम शुष्क रहेगा. रांची की बात करें को अगले कुछ दिनों तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. उत्तर पूर्व झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में अधिकतम तामपान 30 से 32 डिग्री और न्यूनतम तामपान 17 से 19 डिग्री के बीच रहेगा. उत्तर पश्चिम झारखंड के कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा और पलामू में अधिकत तापमान 30 से 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री तक रहेगा. सेंट्रल झारखंड के बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, रांची, खूंटी और गुमला में अधिकतम तामपान 28 से 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 से 17 डिग्री तक रहने का अनुमान है.

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले सात दिनों तक मौसम सुहाना रहेगा. दिन के वक्त धूप खिली रहेगी, इसलिए सर्दी का एहसास नहीं होगा. हालांकि सुबह और शाम के बाद सर्दी महसूस होगी. डॉक्टरों का भी कहना है कि सर्दी के शुरूआती मौसम में विशेष एहतियात बरतने की जरूरत होती है. ऐसे समय में थोड़ी सी लापरवाही इंसान को कफ एंड कोल्ड की शिकार बना सकती है. बच्चों को निमोनिया होने का भी खतरा रहता है. दूसरी तरफ ब्लड प्रेशर और दिल के मरीजों को ऐसे मौसम में ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details