झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Updates: 9 और 10 फरवरी को बारिश का पूर्वानुमान - Cold in Jharkhand

आगामी एक दिनों में झारखंड के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. रांची मौसम विभाग के पूर्वानुमान में 9 और 10 फरवरी को बारिश की आशंका है. वहीं 11 फरवरी से मौसम साफ होगा.

jharkhand-weather-updates-rain-forecaset-due-to-cyclonic-circulation
झारखंड के मौसम में बदलाव

By

Published : Feb 8, 2022, 7:41 PM IST

रांचीः झारखंड में मौसम पूर्वानुमान में आने वाले एक दिन राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. झारखंड के कई इलाकों में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़ी साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा. इसे लेकर रांची मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. 9 फरवरी को झारखंड के उत्तर और मध्यवर्ती इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड में ठंड का प्रकोप रहेगा जारी, मौसम केंद्र ने इस दिन जताया बारिश का अनुमान


रांची मौसम विभाग के अनुसार 9 फरवरी को झारखंड के कई इलाकों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 10 फरवरी को उत्तरी मध्य और दक्षिणी पूर्वी भागों में भी बारिश होने की आसार हैं. रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिलेगा. वहीं मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि कई इलाकों में वज्रपात की भी आशंका है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा है कि 8 फरवरी की रात से ही बादल छाने लगेंगे. बादल छाने और बारिश होने से न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी होगी जबकि अधिकतम तापमान में कमी आएगी.

11 फरवरी को मौसम होगा साफः आगामी 11 फरवरी से एक बार फिर से मौसम साफ होगा. हालांकि मौसम साफ होने के बाद ठंड और कनकनी बढ़ने वाली है. सुबह कोहरा और धुंध आने की भी संभावना व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग की ताजा अलर्ट के मुताबिक 9 से 11 फरवरी तक मौसम में उतार-चढ़ाव बनी रहेगी. जिससे बारिश की वजह से मौसम में ठंडक बढ़ेगी और कनकनी भी महसूस होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details