रांचीः झारखंड में मानसून की दस्तक होने वाली है, अगले 4 दिन के अंदर मानसून पहुंचेगा. इसको लेकर अच्छी बारिश के बीच किसानों के लिए खेती के अच्छे आसार नजर आ रहे हैं. फिलहाल राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में लगातार बढ़ रहे तापमान से उमस और लू का सितम लोगों को झेलना पड़ रहा है.
Jharkhand Weather Updates: आगामी चार दिन में झारखंड में मानसून की दस्तक, गर्मी से मिलेगी राहत - झारखंड में बारिश
झारखंड में मानसून की दस्तक जल्द होगी. आगामी चार दिन के अंदर प्रदेश में मानसून के प्रवेश करने की संभावना जताई जा रही है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत के लिए 15 जून तक का इंतजार करना होगा. फिलहाल झारखंड का मौसम (Jharkhand Weather Updates) गर्म और उमस से भरा है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में 15 जून तक पहुंचेगा मानसून, तब तक लोगों को उमस भरी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
केरल में समय से पहले मानसून की दस्तक हो चुकी है. लेकिन झारखंड के लोगों को अभी भी मानसून की पहली बारिश के लिए और चार दिनों तक इंतजार करना पड़ेगा. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद से मिली जानकारी के अनुसार 15 जून तक झारखंड में मानसून प्रवेश कर जाएगा. इसके बाद ही लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहेगा और जिसके कारण किसानों के खेतों में अनुकूल प्रभाव भी देखने को मिलेगा. पिछले हाल के एक- दो वर्षों में मानसून अच्छी रही है जिसके कारण पैदावार भी अच्छी हुई है. उम्मीद है कि इस बार भी अच्छी बारिश हो और किसानों की अच्छी पैदावार होगी.
राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों के इलाकों में लगातार बढ़ रहे तापमान उमस और लू का सितम लोगों को झेलना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 12 जून तक बीच कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ वज्रपात और तेज हवा चलेगी. वहीं कहीं कहीं पर लू चलने की भी संभावना जताई गयी है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उमस भरी गर्मी का मुख्य कारण है कि उत्तर पश्चिम से आने वाली गर्म हवा और बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाले नमी की वजह से दोपहर के बाद उमस बढ़ जाता है. जिसके कारण लोगों को रात में भी उमस भरी गर्मी में परेशानी होती है.