झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

48 घंटे की लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, 17 सितंबर से मौसम में सुधार की भविष्यवाणी - लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

झारखंड में अगले 48 घंटे तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के (15 सितंबर) कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात होने की आशंका है. फिलहाल रूक-रूककर बारिश जारी है.

today-jharkhand-weather-update
लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित

By

Published : Sep 15, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 2:33 PM IST

रांची: झारखंड में पिछले 48 घंटे से हो रही लगातार बारिश के कारण आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जिलों में लगातार तेज बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है और जलजमाव की स्थिति बन गई है. कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी बाधित हुआ है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश, 16 सितंबर के बाद मौसम में होगा बदला

लो प्रेशर के कारण बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बना हुआ है जिस वजह से झारखंड के उत्तर पश्चिमी दक्षिणी भाग और मध्य हिस्से में बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य में 15 से 17 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं. हालांकि उन्होंने बताया कि आज से (15 सितंबर) से चक्रवात का असर कम हो जाएगा.

अगले 48 घंटे में मौसम में सुधार

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अभी जो डीप डिप्रेशन बना हुआ है वह कमजोर डिप्रेशन में तब्दील हो रहा है जो उत्तरी छत्तीसगढ़ में स्थित है. उनके मुताबिक अगले 48 घंटे में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से आगे बढ़कर इसके कमजोर होने की संभावना है. अभिषेद आनंद के अनुसार चाईबासा और सिमडेगा जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है वहीं राज्य के कई जिलों में वज्रपात की आशंका है.

रांची में सामान्य दिनों से ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, निम्न दवाब के कारण 1 जून से लेकर 14 सितंबर तक रांची जिले में 1003.3 एमएम बारिश हुई है जबकि सामान्य रूप से इस अवधि में बारिश 970 एमएम बारिश होती है. पूरे झारखंड की बात करें तो एक जून से अब तक 867.5 एमएम बारिश हुई है जबकि इस अवधि में सामान्य बारिश 944.5 मिमी होती है.

जानिए किस जिले में कितनी बारिश

जिला बारिश (मिलीमीटर)
लोहरदगा (कुडू) 128.4 MM
रांची (मांडर) 126.2 MM
खूंटी (अड़की) 115 MM
लोहरदगा 105.6 MM
लातेहार 105 MM
रामगढ़ 104.8 MM
चतरा 84.8 MM
हजारीबाग 80 MM
सिमडेगा 73.6 MM
चाईबासा 70.6 MM
Last Updated : Sep 15, 2021, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details