रांची:झारखंड की राजधानी रांची समते कई जिले में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात की कई घटना सामने आई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है. राज्य के तीन जिले दुमका, रामगढ़ और गिरिडीह में वज्रपात से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
रांची में झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. आसमान में काले बादल छा गए हैं. मौसम विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों में उमस और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. राज्य के कुछ जिलों में बादल गरजने और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. राजधानी रांची में मध्यम दर्जे के बादल छाए रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-कहीं झमाझम बारिश तो कहीं फुहारों के लिए अभी और इंतजार
रामगढ़ में वज्रपात का कहर
आसमानी कहर से रामगढ़ के दुलमी प्रखंड (Dulmi Block) के कुलही पंचायत के कुलही गांव के रवि महतो की मौत हो गई. रवि महतो खेत की तरफ भैंस चराने गया था. इसी दौरान बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई. ग्रामीण रवि को जिंदा करने के लिए लोग गोबर का लेप लगाते रहे, लेकिन रवि की सांसे थम चुकी थी. कुल्ही में जोरदार बारिश के साथ वज्रपात हुआ. हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को उठाकर घर ले आए. इसके बाद उसके पूरे शरीर में गोबर का लेप लगाया गया. काफी देर तक जब युवक ने कोई हरकत नहीं की, तब ग्रामीणों को समझ में आ गया कि युवक की मौत हो चुकी है.