रांची: मंगलवार रात से लगातार हो रही बारिश के बीच रविवार की सुबह 2 से 4 घंटे धूप निकली, जिससे लोगों को सूरज के दर्शन हुए. मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में अगले चार दिनों तक मॉनसून(monsoon) की बारिश देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-मौसम के साथ सिस्टम की भी मार : शौचालय में रहने को मजबूर परिवार
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के वैज्ञानिक(meteorological department scientist) अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में मॉनसून सक्रिय रहेगा. अगले तीन-चार दिनों तक तापमान(Temperature) में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. आज रांची और आसपास के इलाकों में धूप के साथ-साथ आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. रांची समेत बोकारो, गुमला, खूंटी, गढ़वा, चतरा, हजारीबाग, लातेहार, डाल्टनगंज, लोहरदगा, कोडरमा, रामगढ़ में बारिश होने की संभावना जताई गई है.
कहां कितनी बारिश हुई
कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई और कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हुई है. सबसे अधिक बारिश 86.0 मिलीमीटर तक कोडरमा में हुई. सबसे उच्चतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.