झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में बारिश और वज्रपात के आसार, 14 मई से आसमान साफ रहने की संभावना - Meteorological Center Jharkhand

सोमवार को झारखंड में तापमान में गिरावट होने के बाद बारिश और तेज हवा के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 13 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा और 14 मई से आसमान साफ रहने की संभावना है. इसके अलावा एक चक्रवाती घेराव को लेकर भी विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Chances of rain and thunderstorm till May 13 in jharkhand
झारखंड में बारिश और वज्रपात के आसार, 14 मई से आसमान साफ रहने की संभावना

By

Published : May 11, 2021, 8:40 AM IST

रांची: राजधानी समेत आसपास के इलाकों में सोमवार की सुबह चिलचिलाती धूप खिली रही. दोपहर को काले बादल छा गए, जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली. तेज हवा और गरज के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो 13 मई तक मौसम का मिजाज ऐसे ही रहेगा. 14 मई से आसमान साफ हो सकता है.

इसे भी पढ़ें-14 मई से शुरू होगा 18+ का मुफ्त वैक्सीनेशन: मुख्यमंत्री

बताते चलें कि अगले एक हफ्ते अधिकतम तापमान 34 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच कायम रह सकता है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कई स्थानों पर हल्के मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक वर्षा 26.4 मिली मीटर रामगढ़ में दर्ज किया गया. सबसे अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक रांची समेत सरायकेला खरसावां पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में बिजली कड़कना, वज्रपात और हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि इस मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों में शरण लें, इसके साथ ही पेड़ के नीचे न रहें. इसके अलावा बिजली के खंभों से दूर रहें. वहीं, किसानों से भी अपील की गई है कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

चक्रवाती घेराव से खतरे की घंटी

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक वर्तमान में एक चक्रवाती घेराव उत्तर कर्नाटक के ऊपर कम ऊंचाई पर बना हुआ है. इसके अलावा एक द्रोणिका दक्षिण केरल तक और दूसरी पूरब पश्चिम द्रोणिका पश्चिम बंगाल तक प्रभावी है, जिससे बंगाल की खाड़ी से झारखंड की ओर ठंडी हवाएं आ रहीं हैं. इससे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. बादल के बीच जब ठंडी और गर्म हवा आपस में टकराती है, तो निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details