रांची: झारखंड में 13 जून को मानसून प्रवेश करने के बाद पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. झारखंड में मानसून आगमन से मौसम पूरी तरह से सुहाना हो चुका है और प्रतिदिन बारिश शुरू हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार रांची, रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, देवघर और दुमका के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटों में मध्यम दर्जे में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.झारखंड राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई और हर जगह भारी बारिश होगी.