झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय क्षेत्र, खराब मौसम को लेकर इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

झारखंड में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय क्षेत्र के कारण भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

Weather will be bad in Jharkhand
झारखंड में खराब रहेगा मौसम

By

Published : Jul 25, 2021, 4:21 PM IST

रांची: झारखंड में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय क्षेत्र के कारण भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए झारखंड में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है.

ये भी पढ़ें-Incredible Jharkhand: शिमला से लेकर लंदन तक सबकुछ है झारखंड में!

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय क्षेत्र

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है जो धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में झारखंड के उपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनता हुआ दिख रहा है. जिसका प्रसार उत्तरी छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इसके प्रभाव के कारण एक से दो दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा और राज्य के कई इलाकों में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. देवघर धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी आशंका व्यक्त की गई है.

सतर्क रहने की अपील

राज्य के कुछ जिलों में 26 जुलाई को मेघगर्जन और वज्रपात की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. विभाग ने लोगों से पेड़ के नीचे खड़े नहीं रहने, बिजली के खंभे से दूर रहने, और सुरक्षित स्थान में शरण लेने के लिए कहा है. इसके साथ ही किसानों से भी बारिश के दौरान खेतो में नहीं जाने की अपील की गई है.

पिछले 24 घंटे कमजोर रहा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटों में मानसून कमजोर रहा, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक वर्षा 31.0 मिलीमीटर बोकारो के चंद्रपुरा में दर्ज किया गया. वहीं सबसे ज्यादा तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दुमका में और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details