रांची: झारखंड में उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवातीय क्षेत्र के कारण भारी बारिश की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए झारखंड में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी है.
ये भी पढ़ें-Incredible Jharkhand: शिमला से लेकर लंदन तक सबकुछ है झारखंड में!
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय क्षेत्र
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय क्षेत्र बना हुआ है जो धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में झारखंड के उपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनता हुआ दिख रहा है. जिसका प्रसार उत्तरी छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक इसके प्रभाव के कारण एक से दो दिनों तक राज्य में मानसून सक्रिय रहेगा और राज्य के कई इलाकों में सामान्य से मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जाएगी. देवघर धनबाद, गिरिडीह और जामताड़ा जिले के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ बारिश की भी आशंका व्यक्त की गई है.