रांचीः सूबे सहित राजधानी रांची में पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही थी. लेकिन, रविवार की सुबह से बारिश रुकी हुई है. इससे राजधानीवासियों को बारिश से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसके साथ ही दक्षिणी-पश्चिमी छोर से हवा भी चल रही है जिससे मौसम सुहाना बना हुआ है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो-तीन दिनों तक हल्की और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Weather Update: झारखंड के कई जिलों में हो रही है मूसलाधार बारिश
पिछले 24 घंटे में झारखंड में मानसून काफी सक्रिय रहा. इससे कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई. इसमें सबसे अधिक बारिश 116.6 एमएम डालटेनगंज में दर्ज किया गया. राज्य के सबसे गर्म जिला साहिबगंज रहा, जहां अधिकतक तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान चाईबासा का रहा, जहां न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.