झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand weather: मानसून हुआ कमजोर, आठ जिलों के लिए जारी हुआ यलो अलर्ट - Jharkhand news

झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) कमजोर हुआ है. इससे रांची में सुबह से धूप निकली और लोगों को ऊमस भरी गर्मी महसूस हुई. हालांकि दोपहर बाद राजधानी और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, राज्य के आठ जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Monsoon weaked in Jharkhand
झारखंड में कमजोर हुआ मानसून

By

Published : Jun 28, 2021, 3:37 PM IST

रांचीः सोमवार की सुबह से राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहा और धूप भी निकली. इससे राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी महसूस हुई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) पहले की तुलना में कमजोर हुआ है. मानसून कमजोर होने की वजह से दोपहर बाद हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड में 29 जून तक बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए किन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological station) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिला शामिल हैं.

इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ-साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.

लातेहार के बालूमाथ में हुई 5.6 एमएम बारिश

झारखंड में मानसून कमजोर होने की वजह से पिछले 24 घंटे में काफी कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. राज्य में सबसे अधिक बारिश लातेहार के बालूमाथ में हुई जहां 5.6 एमएम बारिश रिकार्ड की गई. इसके साथ ही राज्य में अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रांची में दर्ज किया गया.

झारखंड के ऊपर से गुजर रहा है ट्रंफ लाइन

झारखंड और आसपास के राज्यों के ऊपर एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है. इसके साथ ही ट्रंफ लाइन नार्थ पंजाब (North Punjab) से बंगाल की खाड़ी तक बना है जो झारखंड के ऊपर से गुजर रहा है. इससे राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details