रांचीः सोमवार की सुबह से राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में आसमान साफ रहा और धूप भी निकली. इससे राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी महसूस हुई. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) पहले की तुलना में कमजोर हुआ है. मानसून कमजोर होने की वजह से दोपहर बाद हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में 29 जून तक बारिश और वज्रपात की संभावना, जानिए किन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological station) के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसमें देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, गिरिडीह, पाकुड़, साहिबगंज और जामताड़ा जिला शामिल हैं.
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया हैं. वहीं पूर्वी सिंहभूम, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों में वज्रपात के साथ-साथ हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है.