झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मानसून पूरी तरह हुआ सक्रिय, राज्य में यलो अलर्ट जारी

झारखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है. झारखंड के लगभग सभी जिलों में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने मानसून को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है. इस बार मानसून पूरे राज्य में अच्छा रहने की संभावना है.

jharkhand monsoon news yellow alert by weather department
झारखंड में मानसून पूरी तरह हुआ सक्रिय

By

Published : Jun 15, 2021, 5:19 PM IST

रांची: झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है जिसका असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार इस बार मानसून में अच्छी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी झारखंड के ऊपर एक निम्न दबाव का चक्रवार्तीय क्षेत्र बना हुआ है. जिसका असर राज्य में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने राज्य में यलो अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़े-मानसून की पहली बारिश का शिकार हो गया गरीब भारत, घर में मचा कोहराम

झारखंड में सक्रिय हुआ मानसून

पिछले 24 घंटे से झारखंड में मानसून सक्रिय है और लगभग स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की की वर्षा रिकॉर्ड की गई. कई स्थानों पर भारी वर्षा भी दर्ज की गई गई. सबसे अधिक वर्षा 78.3 मिलीमीटर पलामू के हरिहरगंज में दर्ज की गई. सबसे अधिक तापमान 33.6 डिग्री सेल्सियस दुमका में जबकि सबसे कम 22.6 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के कहा कि रांची और आसपास के इलाके में बादल छाए रहेंगे. कुछ हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची समेत साहिबगंज, रामगढ़, धनबाद, दुमका, गढ़वा, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पलामू जिले के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में हल्के मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क आर सावधानी बरतने की अपील की है. वहीं पेड़ के नीचे, बिजली के खंभे से दूर रहने की भी सलाह दी है. किसानों को खेतों में इस दौरान नहीं जाने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details