झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड के तापमान में उतार चढ़ाव जारी, 18 जनवरी को आसमान में छाये रहेंगे बादल

झारखंड के लोगों को फिलहाल ठंड से ज्यादा राहत नहीं मिलेगी. हालांकि साल के शुरुआती दिनों की अपेक्षा तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अगले कुछ दिनों तक मौसम का यही मिजाज जारी रहेगा.

Jharkhand Weather Forecast
Jharkhand Weather Forecast

By

Published : Jan 16, 2023, 9:40 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 9:50 PM IST

अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक

रांचीः झारखंड में इन दिनों तापमान में उतार चढ़ाव जारी है. यह आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा. सुबह में कोहरा या धुंध के साथ इन दिनों दिन की शुरुआत हो रही है, फिर दिन में तापमान में बढ़ोतरी और शाम के बाद कनकनी बढ़ जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand Weather Forecast: अगले दो दिनों तक ठंड से राहत नहीं, 2 - 3 डिग्री तक गिरेगा तापमान



रांची मौसम केंद्र के कार्यकारी निदेशक और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है और राज्य में कहीं- कहीं कोहरा भी दिखा है. इस दौरान अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में रिकॉर्ड किया गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस खूंटी में रिकॉर्ड हुआ है. राज्य के कई इलाकों में 17 जनवरी की सुबह में भी 16 जनवरी की तरह कोहरा और धुंध भरा होगा. बाद में मौसम साफ हो जाएगा, इस दौरान तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.

18 जनवरी को उत्तरी भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ की वजह से झारखंड के मध्य और दक्षिणी भागों में आसमान में बादल छाएंगे और इस इलाके में न्यूनतम तापमान में 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, वहीं अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट होगी. 19 और 20 जनवरी को सुबह में कोहरा और दिन मुख्यतः साफ रहेगा कुछ इलाकों में हल्के बादल छा सकते हैं.


22 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ के चलते तापमान की आंख मिचौली जारी रहेगी और उसमें उतार चढ़ाव होता रहेगा. कुल मिलाकर निष्कर्ष यह है कि अभी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी. 18 जनवरी से इसमें थोड़ी और बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस वजह से तापमान उतार चढ़ाव चलता रहेगा.

किस शहर में कितना रहा तापमानःपिछले 24 घंटे में रांची में अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा. डालटेनगंज में अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 09.2 डिग्री सेल्सियस रहा. बोकारो में अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 20.5डिग्री सेल्सियस रहा. देवघर में अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. इसी तरह गिरिडीह में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रांची, बोकारो और गिरिडीह ऐसे शहर रहें जहां न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 3.3 डिग्री सेल्सियस तक कम रहा.

Last Updated : Jan 16, 2023, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details