रांची: झारखंड में मानसून 16 जून तक प्रवेश कर जाएगा. फिलहाल बंगाल के रास्ते मानसून बिहार के उत्तर पूर्वी हिस्से में प्रवेश कर गया है. जिसके कारण झारखंड समेत आसपास के इलाकों में बारिश (Rain in Jharkhand) देखने को मिल रही है. यह मानसून प्रवेश करने का असर ही है, जो मंगलवार को दिनभर की उमस के बाद शाम को आसमान में बादल छा गए और बारिश होने लगी. जिसके कारण चिलचिलाती गर्मी झेल रहे लोगों को राहत महसूस हुआ.
झारखंड में मानसून की एंट्री से पहले झमाझम बारिश, इन जिलों में गर्जन के साथ वर्षा का अनुमान - Jharkhand Weather Update
झारखंड में मानसून (Monsoon In Jharkhand) की एंट्री होने से पहले ही झमाझम बारिश हो रही है. मंगलवार शाम को कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज भी कई जिलों में बारिश का अनुमान लगाया है.
इसे भी पढ़ें:मानसून की क्या है स्थिति, एक नजर
अंतिम जून तक पूरे देश में सक्रिय हो सकता है मानसून:झारखंड मौसम विभाग केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 16 जून तक झारखंड में मानसून प्रवेश कर जाएगा. मानसून गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में किसी भी समय एंट्री कर सकता है. मानसून के रास्ते में कोई अड़चन नहीं आए तो 30 जून तक यह पूरे देश में सक्रिय हो जाएगा.
आज इन जिलों में बारिश:मौसम विभाग केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार रांची समेत धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, लातेहार, गुमला, लोहरदगा, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, खूंटी और गढ़वा जिले के कुछ भागों में आज हल्के से मध्यम दर्जे में गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है. हवा 30 से 40 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से चलेगी.