रांची:झारखंड में अगले पांच दिनों तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अभी चल रहे नवरात्र, रमजान और चैती छठ त्योहारों में गर्मी से राहत की संभावना नहीं है. आने वाले कुछ दिन तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं देखी जा रही है. जैसा कि मौसम विज्ञान केंद्र का पूर्वानुमान था, पिछले 24 घंटों में राज्य का तापमान शुष्क रहा और और राज्य के पश्चिमी भाग में लू की स्थिति बनती हुई देखी गई.
Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, मौसम विभाग ने दी चेतावनी - Jharkhand Latest News in Hindi
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले पांच दिनों तक झारखंड के अधिकतम तापमान (Jharkhand maximum temperature) में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. ऐसे में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है.
Jharkhand Weather Forecast
इसे भी पढ़ें:बेरहम गर्मी की लहर से फिलहाल राहत नहीं
झारखंड में अधिकतम तापमान (Jharkhand maximum temperature) डाल्टनगंज में 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राज्य के मुख्य शहरों के तापमान में राजधानी रांची में 38.8 डिग्री सेल्सियस, जमशेदपुर में 41 डिग्री सेल्सियस, बोकारो थर्मल में 39.5 डिग्री सेल्सियस, चाईबासा में 40.6 डिग्री सेल्सियस, देवघर और गोड्डा में 42 डिग्री सेल्सियस और गिरिडीह में 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है.
Last Updated : Apr 8, 2022, 10:30 AM IST