रांची: झारखंड में तपती गर्मी से परेशान आम जनता को राहत मिल सकती है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र (Ranchi Meteorological Center) ने अगले 5 दिनों तक झारखंड में चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 22 अप्रैल तक झारखंड के कुछ क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, साथ ही गर्जन और तूफान की भी संभावना है.
इसे भी पढ़ें:दिल्ली को मिलेगी लू से राहत, कई राज्यों में प्री मानसून बारिश के आसार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, झारखंड से सटे आसपास के क्षेत्रों में साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जिससे 22 अप्रैल तक राज्य के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार हैं, साथ में गर्जन के साथ तूफान चलने की संभावना भी जताई गई है. अनुमान लगया गया है कि राज्य के पूर्वी और उससे सटे हुए मध्यवर्ती भाग में गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद (Meteorologist Abhishek Anand) ने मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए बताया है कि बीते 24 घंटों में झारखंड में तापमान शुष्क बना रहा. सबसे अधिक वर्षा 19.4 मिलीमीटर राजमहल में दर्ज की गई. वहीं, राज्य के उत्तर पश्चिम, दक्षिण और मध्य भाग में कहीं-कहीं पर लू (हिट वेव)की स्थिति बनी रही. बोकारो और रांची में भी गर्म रात रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस साहिबगंज में रिकॉर्ड की गई.