झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राजधानी का मौसम हुआ सुहाना, तेज हवा के साथ हुई बारिश

राजधानी में तेज हवाओं के साथ मौसम ने अपना रुख बदला और भारी बारिश हुई. गर्मी से परेशान राजधानी वासियों को मौसम में बदलाव (Weather Change in Jharkhand) होने से राहत मिली है.

weather change in jharkhand
weather change in jharkhand

By

Published : May 6, 2022, 8:57 PM IST

रांची: शहर में तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम को खुशनुमा बन गया है. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कुछ दिनों में झारखंड के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे में राज्य में के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश हुई, साथ ही रांची के एक-दो जिले में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश 31.4 मिली मीटर घाटशिला (पूर्वी सिंहभूम) में दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस जमशेदपुर में, जबकि न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस देवघर में दर्ज की गई.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें:राजधानी समेत सभी जिलों मौसम हुआ सुहाना, जानिए किन किन जिलों में बारिश संभावना

रांची मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अगले 1-2 दिनों तक झारखंड का मौसम सुहाना रहेगा. तापमान में गिरावट होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य के दक्षिणी भाग, रांची से सटे मध्य भाग और संथाल के इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है. वही 7-8 मई को संथाल कोल्हान और मध्य भाग में वज्रपात, मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना है. साथ ही कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details