झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में झारखंड वैश्य मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

रांची में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में तय किया गया कि 13 फरवरी को रजरप्पा में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें डॉ पूजा भारती, ओबीसी को 27% आरक्षण के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी.

Jharkhand Vaishya Morcha Core Committee Meeting in Ranchi
वैश्य मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक

By

Published : Jan 29, 2021, 4:10 AM IST

रांची:झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के कोर कमेटी की बैठक केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु के नेतृत्व में हुई. बैठक में प्रस्ताव पारित कर कहा गया कि वैश्य मोर्चा डॉ पूजा भारती के परिजनों के साथ खड़ा है, लेकिन परिवार वाले के ओर से उठाए जा रहे कदम का इंतजार किया जाएगा.



बैठक में तय किया गया कि 13 फरवरी को रजरप्पा में केंद्रीय समिति की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें डॉ पूजा भारती, ओबीसी को 27% आरक्षण के अलावा कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आगे की रणनीति तय की जाएगी. वहीं संगठन विस्तार के तहत बोकारो के समाजसेवी चंद्र गुप्ता को केंद्रीय उपाध्यक्ष और रांची के धर्मेंद्र गुप्ता को केंद्रीय समिति का सदस्य बनाया गया.


इसे भी पढे़ं: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंगाल में फूंका चुनावी बिगुल, झारग्राम में ममता छोड़ मोदी पर साधा निशाना

बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष सुरेश साहु, प्रधान महासचिव विरेंद्र कुमार, केंद्रीय महासचिव इन्दुभूषण गुप्ता, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, संगठन सचिव अनिल कुमार वैश्य, उपेंद्र गुप्ता, दीपक गुप्ता, मीडिया प्रभारी राहुल कुमार साहु, केंद्रीय समिति सदस्य रोहित शारदा, भुनेश्वर साव, राजू साहु, मुकेशलाल सिन्दूरिया, महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष नम्रता सोनी, महासचिव रेणू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, अभिषेक प्रसाद उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details