रांची: स्वच्छ, सुंदर शौचालय प्रतियोगिता में झारखंड पूरे देश में अव्वल रहा, साथ ही देश भर में जिलास्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के गिरिडीह जिला को प्रथम पुरस्कार मिला है. जबकि पूर्वी सिंहभूम को चौथा, सरायकेला-खरसावां को छठा, कोडरमा को सातवां और लोहरदगा को नौवां स्थान मिला है.
झारखंड की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय मंत्री जल शक्ति गजेंद्र सिंह शेखावत से पेयजल और स्वच्छता सचिव आराधना पटनायक ने सोमवार को सम्मान ग्रहण किया है. इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पेय जल-स्वच्छता विभाग को बधाई दी है और कहा कि झारखंड की जनता और टीम झारखंड को इसका श्रेय जाता है.