- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज देंगे झारखंड को सौगात, NHAI की 7 योजनाओं का लोकार्पण और 14 का करेंगे शिलान्यास
झारखंड में आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 21 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इससे पहले रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में समीक्षा की. उधर, दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हर दिन 37 किमी हाइवे बनाया जा रहा है.
- झारखंड: 24 घंटे में मिले कोरोना के 690 केस, 4 हजार के पार पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या
झारखंड में कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में 690 केस सामने आए और एक मरीज की मौत हुई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार को पार कर गई है. कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,114 पहुंच गया है.
- झारखंड में लॉकडाउन की परिस्थिति नहीं, स्थिति बेकाबू होने पर राज्य सरकार लेगी निर्णय: बन्ना गुप्ता
पूरे देश समेत झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण पर नियंत्रण करने के झारखंड सरकार लगातार मंथन कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि दूसरे राज्य की तुलना में झारखंड में अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए झारखंड में भी जांच के दायरे को बढ़ाया गया है.
- लापरवाहीः रिम्स के कोरोना वार्ड में मरीज के भोजन में मिला कीड़ा, प्रबंधन ने साधी चुप्पी
रिम्स की लापरवाही का मामला अक्सर देखने को मिलता है. इस बार रिम्स में भर्ती कोरोना मरीजों के खाने को लेकर मामले ने तूल पकड़ा है जिसमें एक मरीज ने खाने में कीड़ा पाए जाने की तस्वीर शेयर की है. हालांकि, इसके बाद भी रिम्स प्रबंधन सुस्त पड़ा हुआ है.
- रांचीः पुलिस से बचने आरोपी छत से कूदा, पैर की हड्डी टूटी
रांची में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी. आरोपी ने जैसे ही पुलिस को देखा तो छत से छलांग लगा दी. ऊंचाई से गिरने की वजह से उसका पैर टूट गया.
- गुमला: खेल-खेल में तीन साल के बच्चे ने लगाई आग, झुलसने से मौत, चार बहनों का इकलौता भाई था