झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - टॉप 10 न्यूज

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुर, सावधान! झारखंड में 25 जुलाई तक आएगा कोरोना का थर्ड वेव, रांची से की जा रही थी 8 नाबालिग लड़कियों की तस्करी, टॉफी, टी-शर्ट घोटाला की एसीबी या सीबीआई से हो जांच, फर्जी कागजात पर बैंक से 38 करोड़ लोन लेने के आरोपी ने झारखंड हाई कोर्ट में लगाई गुहार, खेत से निकला एटीएम! यहां जानिए पूरी कहानी..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@7 PM

jharkhand top10@7pm
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jun 25, 2021, 7:13 PM IST

  • Rupa Tirkey Case: रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुरू, न्यायिक जांच आयोग ने डीजीपी और गृहसचिव से ली अब तक की जानकारी

साहिबगंज में महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत के मामले में गठित न्यायिक जांच आयोग ने जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच कर रहे हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विनोद कुमार गुप्ता के समक्ष गृह सचिव और डीजीपी पेश हुए और उन्हें अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया.

  • 3rd Wave of Corona: सावधान! झारखंड में 25 जुलाई तक आएगा कोरोना का थर्ड वेव

झारखंड के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना प्रोटोकॉल के प्रति थोड़ी भी लापरवाही बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है. क्योंकि कोरोना का थर्ड वेव (3rd Wave of Corona) दस्तक देने वाला है.

  • मैनहर्ट मामले पर बोले पूर्व सीएम रघुवर दास, ईमानदारी का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के नाले में डुबकी लगाने वाले का चेहरा होगा बेनकाब

झारखंड के चर्चित मैनहर्ट(Manhart) घोटाले में एसीबी की तरफ से नोटिस भेजे जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी जवाबी हमला शुरू कर दिया है. रघुवर दास ने कहा कि ईमानदारी का चोला ओढ़कर भ्रष्टाचार के नाले में डुबकी लगाने वाले का चेहरा बेनकाब होगा.

  • रांची से की जा रही थी 8 नाबालिग लड़कियों की तस्करी, छत्तीसगढ़ से लाई गई थी 5 बच्चियां

रांची रेलवे स्टेशन(Ranchi Railway Station) से 8 नाबालिग लड़कियों की तस्करी की जा रही थी. इनमें पांच लड़कियां छत्तीसगढ़ के जसपुर की रहने वाली हैं. इन लड़कियों को नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की टीम ने रेस्क्यू किया है. दरअसल, इन लड़कियों को नौकरी के नाम पर बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था.

  • टॉफी, टी-शर्ट घोटाला की एसीबी या सीबीआई से हो जांच, सरयू राय ने सीएम को लिखा पत्र

जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने टॉफी, टी-शर्ट, गीत-संगीत, साज-सज्जा घोटाले की जांच सीबीआई(CBI) से कराने की मांग की है.

  • धनबाद की बेटी अनिता बनीं विश्व की सबसे मोटी किताब की ब्रांड एंबेसडर, पुस्तक दिवस के दिन होगा प्रकाशन

धनबाद की बेटी अनिता मजूमदार (Anita Mazumdar) ने एक बार फिर से राज्य के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया है. अनिता को विश्व की सबसे मोटी पुस्तक 'वाइड आउटकम्स ऑन रिसर्च एंड लेटेस्ट डेवलपमेंट' (Wide Outcomes on Research and Latest Development) का ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambassador) बनाया गया है.

  • फर्जी कागजात पर बैंक से 38 करोड़ लोन लेने के आरोपी ने झारखंड हाई कोर्ट में लगाई गुहार, कहा- पैसा लौटा देंगे, दें बेल

झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (Jharkhand State Cooperative Bank) के सरायकेला शाखा से 38 करोड़ घोटाला मामले में आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई.

  • खेत से निकला एटीएम! यहां जानिए पूरी कहानी

बोकारो के चास इलाके में चोरों ने एटीएम (ATM) तोड़कर ले जाने का प्रयास किया. लेकिन इसमें चोर सफल नहीं हुए, पुलिस ने एटीएम खेत से बरामद किया. उसमें सारे रुपए सुरक्षित हैं.

  • झारखंड-बिहार सीमा पर भाकपा माओवादी और टीएसपीसी हुए एक, सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्ट

पलामू में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी और टीएसपीसी झारखंड-बिहार सीमा पर एक हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक अब दोनों ही संगठन कमजोर हो चुके हैं. ऐसे में दोनों का प्रभाव क्षेत्र भी कम हो गया है. दोनों संगठनों की बढ़ती नजदीकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है.

  • जानिए कैसा है आलमगीर आलम के क्षेत्र का हाल, सड़कों की कैसी है व्यवस्था

पाकुड़ के प्यादापुर बाइपास सड़क की हालत बद से बदतर हो गई है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने इसे लेकर सरकार को मामले से अवगत कराए जाने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details