- मधुपुर उपचुनाव में कोई बजाएगा बांसुरी, कोई देखेगा टीवी
देवघर के मधुपुर उपचुनाव के लिए भारत चुनाव आयोग ने शनिवार को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए. चुनाव मैदान में उतरे छह प्रत्याशियों में से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार ठाकुर को टेलीविजन, किशन कुमार बथवाल को बांसुरी चुनाव चिह्न आवंटित किया गया है.
- सरयू राय जल्द शुरू करेंगे 'समस्या समाधान और संपर्क अभियान', जन सुविधाओं की स्थिति का किया जाएगा आकलन
विधायक सरयू राय अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर एक अभियान शुरू करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मोहल्लों में जन सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का आकलन कर इसका समाधान किया जाएगा.
- विधानसभा घेराव के लिए अनुपस्थित पारा शिक्षकों का कटा मानदेय, शिक्षकों ने जताया ऐतराज
विधानसभा के बजट सत्र के दौरान कक्षा छोड़कर आंदोलन के लिए रांची आना झारखंड के पारा शिक्षकों को महंगा पड़ा है. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने आंदोलन के लिए एक दिन गैरहाजिर रहे शिक्षकों का एक दिन का मानदेय काट लिया है. एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की राज्य कमेटी ने इस पर ऐतराज जताया है.
- जामताड़ा के पूर्व विधायक विष्णु भैया का निधन, परिजन और प्रशंसकों में शोक की लहर
झारखंड के बहुचर्चित नेता और पूर्व विधायक विष्णु भैया का शनिवार को मेडिका अस्पताल में निधन हो गया. 1 अप्रैल को उन्हें मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था
- रांची: उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश
रांची में उपायुक्त छवि रंजन ने कई कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने मोरहाबादी, डंगरा टोली, नेताजी नगर कांटा टोली, मेकॉन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्र में बने कंटेनमेंट जोन का औचक निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
- रांची: ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ डीटीओ ने की बैठक, दिये कई दिश-निर्देश