- करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुला, SGPC का एक जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना
करतारपुर साहिब कॉरिडोर आज से फिर से खुल गया. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) का एक जत्था श्री गुरु नानक देव जी (गुरु नानक गुरुपुरब 2021) की जयंती के लिए अटारी वाघा सीमा के रास्ते पाकिस्तान के लिए रवाना हो गया है.
- Corona Update: देश में 24 घंटों में 10,197 नए मामले, 301 मौतें दर्ज
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,197 नए सामने आए हैं. वहीं, देश में एक दिन में 301 लोगों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ा है.
- जवानों की बिगड़ती मनोदशा को लेकर पलामू पुलिस की पहल, बडी पुलिसिंग से सुधरेगी सेहत
छत्तीसढ़ में अपने तीन साथी जवान की फायरिंग में तीन जवानों की मौत के बाद पलामू में सतर्कता बरती जा रही है. जवानों की मनोदशा की निगरानी के लिए बडी पुलिसिंग की शुरुआत की गई है. इसके तहत जवानों को दो-दो के पेयर में रखा जाएगा. जिसमें दोनों जवान एक दूसरे की मदद के अलावे मानसिक स्वास्थ्य की निगरानी करेंगे.
- यूको बैंक डकैती कांड में अब तक 5 अपराधी गिरफ्तार, रिटायर्ड पुलिसकर्मी के बेटे पर मुख्य साजिशकर्ता होने का शक
गिरिडीह में यूको बैंक डकैती में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस कांड में अब तक 5 अपराधियों की गिरफ्तार हो चुकी है. लूट कांड का मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है.
- झारखंड में बिल्डर की मनमानी पर रेरा का लगाम, जानिए कैसे सुलझ रहे हैं विवाद
झारखंड में बिल्डर्स की मनमानी रोकने में रेरा जुट गया है. वर्ष 2019 से अब तक 223 फ्लैट खरीदारों ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 86 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है.
- स्मार्ट होगा लौहनगरी जमशेदपुर, सोलर सिस्टम से जगमगाएगा शहर