झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: प्यार में धोखा मिलने पर 6 सहेलियों ने एक साथ खाया जहर, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Latest News in Hindi

बिहार के औरंगाबाद जिले में 6 सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की गई. जिसमें 3 सहेलियों की मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर है. दरअसल, मृतक अपने सहेलियों के साथ अपने प्रेमी के पास शादी की पेशकश करने गई थी. लेकिन लड़के ने इनकार कर दिया. जिसके बाद सभी सहेलियां अपने गांव आईं. उन्‍होंने देखा कि लड़के से प्रेम करने वाली उनकी सहेली ने जहर लिया है तो अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सभी ने भी बारी-बारी से जहर खा लिया. कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, साहिबगंज में गंगा नदी पर अंतरराज्यीय फेरी सेवा फिर से चालू, ऑस्कर थप्पड़ कांड में विल स्मिथ को मिली सजा...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@1PM.

Jharkhand top News
Jharkhand top News

By

Published : Apr 9, 2022, 1:05 PM IST

  • कनाडा में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, विदेश मंत्री जयशंकर ने जताया शोक

कनाडा के टोरंटो शहर में 21 वर्षीय भारतीय छात्र कार्तिक वासुदेव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारतीय छात्र की हत्या दुख जताया है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

  • साहिबगंज में गंगा नदी पर अंतरराज्यीय फेरी सेवा फिर से चालू, मालवाहक जहाज हादसा के बाद हुआ था बंद

साहिबगंज में अंतरराज्यीय फेरी सेवा को फिर से चालू कर दिया गया है. 24 मार्च को मालवाहक जहाज के गंगा में डगडमाने और 5 ओवर लोडेड ट्रकों के गंगा नदी में समाने के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था. फेरी सेवा की शुरुआत पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर की है.

  • ऑस्कर थप्पड़ कांड में विल स्मिथ को मिली सजा, 10 साल तक समारोह में जाने पर लगा बैन

94वें ऑस्कर पुरस्कार समारोह में अकेदमी ने विल स्मिथ को होस्ट को थप्पड़ मारने के जुर्म में आगामी 10 सालों तक ऑस्कर समारोह में शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया है.

  • रामनवमी जुलूस को लेकर ट्रैफिक रूट जारी, शहर में इन वाहनों की होगी नो एंट्री

रामनवमी जुलूस के लिए राजधानी रांची का रूट डायवर्ट किया गया है. जुलूस को लेकर तीन दिनों के लिए रूट डायवर्ट हुआ है. जहां 9 अप्रैल की दोपहर से शहर में बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक है. वहीं, 11 अप्रैल तक राज्य के अलग-अलग जिलों में जाने के लिए नया रूट फॉलो करना होगा.

  • अर्जुन मुंडा की पहल पर खूंटी में रामनवमी समिति ने बदला फैसला, धूमधाम से निकाली जाएगी शोभायात्रा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पहल के बाद खूंटी में रामनवमी मनाने का फैसला लिया गया है. इससे पहले मंगलवारी शोभायात्रा के दौरान हुए हिंसक झड़प और उसके बाद प्रशासन की कार्रवाई से नाराज केंद्रीय रामनवमी महासमिति ने आपात बैठक कर जिले में रामनवमी महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का एलान किया था. रामनवमी महासमिति ने प्रशासन पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया था.

  • रांची के कर्बला चौक पर जमकर बवाल, तीन युवकों की पिटाई के बाद बाइक में लगाई आग

देर रात रांची के कर्बला चौक पर बवाल हुआ. धार्मिक नारे लगाने के आरोप में तीन युवकों की जमकर पिटाई के बाद उनकी बाइक को आग के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

  • Jharkhand Corona Updates: जल्द कोरोना से मुक्त होगा झारखंड! 24 घंटे में मिले केवल तीन मरीज

झारखंड में कोरोना के नए संक्रमितों और राज्य के कुल एक्टिव की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार, 8 अप्रैल को पूरे राज्य में महज तीन नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि चार लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब झारखंड में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 16 हो गई है.

  • Jharkhand Market Price: खाद्य पदार्थ समेत फल और सब्जियों की कीमत में इजाफा, जानें लेटेस्ट रेट

झारखंड में महंगाई कम होने का नाम ले रही है. खाद्य पदार्थ, सब्जी, फल, तमाम खाने पीने की चीजों की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस महंगाई से जनता का जीना मुहाल हो गया है. आइए जानते हैं आज झारखंड के बाजारों में सब्जियों, फलों और खाद्यान्नों की क्या कीमत है.

  • हजारीबाग के कैनरी हिल में लगी भीषण आग, कई जंगली जीवों के मरने की सूचना

हजारीबाग के कैनरी हिल में भीषण आग लगी हुई है, जिसमें कई जंगली जीवों के मरने की सूचना है. हजारीबाग का वन विभाग लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटा है. असामाजिक तत्वों पर आग लगाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है

  • गिरिडीह मेंं गंगा जमुनी संस्कृति की झलक, यहां मुस्लिम बनाते हैं महावीरी झंडा

गिरिडीह में रामनवमी के पर्व पर साम्प्रदायिक सौहार्द भी दिखता रहा है. यहां महावीरी झंडा बनाने का काम मुस्लिम समाज के लोग ही करते हैं. इस बार भी झंडा इनके हाथों से ही बना है जिसकी बिक्री भी खूब हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details