- संसद का बजट सत्र समाप्त, लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
संसद का बजट सत्र (parliament budget session) आज समाप्त हो गया. लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने पूरे बजट सत्र में निष्पादित काम का ब्यौरा पढ़ा. इसके बाद लोक सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई.
- देश में कोविड-19 के 1,033 नये मामले, 43 मरीजों की मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से मौत के 43 और मामले सामने आने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,21,530 हो गई.
- World Health Day: पीएम मोदी ने सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, आयुष्मान भारत का गुणगान
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने हर साल सात अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाए जाने की घोषणा की थी. इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डब्ल्यूएचओ 'मानव और ग्रह' को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक कार्यों पर वैश्विक ध्यान केंद्रित कर रहा है और कुशलक्षेम पर केंद्रित समाज बनाने के लिए एक पहल को बढ़ावा दे रहा है.
- Jharkhand Government Jobs: जेएसएससी ने निकाला ITI प्रशिक्षण अधिकारी के 701 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आईटीआई प्रशिक्षण अधिकारी के नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला है. यह नियुक्ति 701 पदों पर होगी. इसके लिए अभ्यर्थी 12 अप्रैल से 12 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- Murder in Gumla: बेटी और पत्नी ने सुपारी देकर कराया मर्डर, पूछताछ के दौरान कबूला जुर्म
गुमला में मर्डर की खबर है, जहां पैसे और जमीन की लालच में बेटी और पत्नी ने ही व्यक्ति की हत्या करवा दी. पुलिस जांच में मामले का खुलासा हुआ. जहां पूछताछ के दौरान उन्होंने जुर्म कबूल लिया. मामले में बेटी और पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
- Scam in Ranchi: रांची के फेयरडील हुंडई कंपनी में 30 लाख की हेराफेरी, दो कर्मचारियों पर मामला दर्ज