- रांची के उषा मार्टिन की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, बुझाने का प्रयास जारी
रांची में उषा मार्टिन की बिल्डिंग में भीषण आग लग गई है. बिल्डिंग टाटीसिल्वे में है. दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है.
- झारखंड में नए साल के जश्न में खूब छलका जाम, 45 करोड़ की शराब गटक गए लोग
नए साल के जश्न में लोग डूबे हुए हैं. लोगों पर अभी भी खुमारी छाई हुई है. वहीं झारखंड में लोगों ने नए साल का स्वागत बड़े जोर शोर किया. लोगों में इस कदर उत्साह है कि महज दो दिनों में ही लगभग 45 करोड़ की शराब की झारखंड में बिक्री हो(Liquor worth 45 crores sold in Jharkhand ) गई. इससे सरकार भी काफी खुश है. शराब बिक्री का टारगेट भी पूरा हुआ है.
- पूर्व सांसद पप्पू यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- बाबा रामदेव है चरित्रहीन
बोकारो में पूर्व सांसद सह जना अधिकार पार्टी के संस्थापक पप्पू यादव ने विवादित बयान (Former MP Pappu Yadav gave controversial statement) देते हुए कहा कि राजनीति में सभी लोग दलाल हो गए हैं. राजनीति में दोगले लोगों को जगह मिल रही है. यही कारण है कि चरित्रहीन राम रहीम और आसाराम बापू अच्छे हो गए हैं. उन्होंने बाबा रामदेव को चरित्रहीन बताते हुए कहा कि कैसे अच्छा हो गए. पूर्व सांसद पप्पू यादव पुरुलिया के पुंदाग स्थित आनंद मार्ग आश्रम में के धर्म सम्मेलन में हिस्सा लेकर बोकारो पहुंचे थे. बोकारो सर्किट हाउस में पप्पू यादव ने कहा कि सुधारवादी लोग समाज को सुधार नहीं पाए. क्योंकि वे लोग संत बन गए. उन्होंने कहा कि कीचड़ में घुसकर सफाई नहीं करना चाहता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में मजदूर, मध्यमवर्गीय लोग, गरीब, महिलाएं और किसान अच्छे हैं. लेकिन राजनीति में हम सभी लोग दलाल हो चुके हैं. उन्होंने स्थानीय नीति और 1932 के खतियान पर मुख्यमंत्री को सलाह देते हुए कहा कि आदिवासियों की भागीदारी तय करें.
- दिल्ली में कार से युवती को घसीटने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो
दिल्ली के कंझावला में हुए हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने (CCTV footage of Kanjhawala road accident surfaced) आया है. फुटेज में कार युवती को घसीटते हुए ले जाते दिख रही है.
- मोदी सरकार को मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराया
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार के 2016 के 1,000 और 500 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले को सही ठहराया. न्यायमूर्ति एस.ए. नजीर की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामासुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्ना शामिल थे.
- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का रजरप्पा दौरा, मां छिन्नमस्तिके के दरबार में लगाएंगे हाजिरी