झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@3PM: गिरिडीह में मॉब लिंचिंग के बाद मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - Jharkhand Top News

Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस, अपराधी की पीट-पीट कर हत्या, चोरी करने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई, लातेहार में जंगली जानवर का उत्पात, बुजुर्ग की ली जान, जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत, उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति, बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाईकोर्ट...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top10@3PM.

Jharkhand news
Concept News

By

Published : Jan 1, 2023, 3:00 PM IST

  • Mob Lynching in Giridih: मृतक के परिजनों ने उठाए सवाल, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीहः मुफस्सिल थाना इलाके के सादी गवारों में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम विनोद चौधरी था. घटना की सूचना पर एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह व मुफस्सिल थाना प्रभारी विनय कुमार राम दलबल के साथ पहुंचे और शव को जब्त किया. घटना की जानकारी मिलने पर मृतक विनोद के परिजन भी मौके पर पहुंचे. मृतक के पुत्र मुकेश चौधरी का कहना है कि शनिवार की शाम को संजय मुर्मू नामक व्यक्ति ने फोन किया था. बात होने के बाद शाम 8 बजे पिता ने कहा कि वह संजय से मिलकर आता है. हमलोगों ने मना किया लेकिन फिर भी वे निकल गए. इसके बाद सुबह में पिता की मौत की सूचना मिली.

  • Mob Lynching in Giridih: अपराधी की पीट-पीट कर हत्या, चोरी करने के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने की पिटाई

गिरिडीह में एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई(Criminal beaten to death in Giridih ). जिस शख्स की हत्या हुई है वह आपराधिक प्रवृति का था. वह चोरी समेत कई अन्य आपराधिक मामलों में आरोपी था. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है.

  • लातेहार में जंगली जानवर का उत्पात, बुजुर्ग की ली जान

लातेहार में जंगली जानवर के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गई (Wild animal killed old man in Latehar). हादसा उस वक्त हुआ जब शख्स शौच के लिए जा रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि हमला करने वाला जानवर तेंदुआ की तरह था. जबकि वन विभाग के अधिकारी इसे लकड़बग्घे का हमला मान रहे हैं.

  • जवाहर नवोदय विद्यालय महगामा में नववर्ष की खुशियां मातम में तब्दील, नौवीं के छात्र की मौत

नववर्ष के पहले दिन रविवार को महगामा नवोदय विद्यालय में मातम पसर गया. दरअसल विद्यालय के एक छात्र की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो (School Student Died Under Suspicious Circumstances) गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

  • उपहार में मिले आभूषण पत्नी की निजी संपत्ति, बिना अनुमति नहीं ले सकता पति: हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि पत्नी को उपहार में मिले आभूषण उसकी निजी संपत्ति हैं. ऐसे में पत्नी को बिना सूचित किए उसके आभूषण लेना अनुचित है. दरअसल, पत्नी ने पति पर आभूषण चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था. कोर्ट ने यह टिप्पणी कर पति को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया.

  • खरसावां गोलीकांड की बरसी: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया शहीदों को नमन, आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने खरसावां के शहीदों को श्रद्धांजलि दी(Arjun Munda paid tribute to martyrs of Kharsawan). शहीद वेदी पर माल्यार्पण करने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि विकास के इस दौड़ में कोई पीछे न रह जाए.

  • कोडरमा में सड़क हादसा, पिकनिक मना कर लौट रहे तीन युवकों की मौत

कोडरमा में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई(Three youths died in a road accident in Koderma). तीनों युवक पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. पिकअप वाहन के पलटने से यह हादसा हुआ.

  • धरती का छुपा स्वर्ग है लातेहार, कदम कदम पर बिखरी है प्रकृति की अनुपम छटा

झारखंड का लातेहार नक्सल प्रभावित जिला है. इसके अलावा जिले की एक और पहचान है, वो है थरती का स्वर्ग. प्रकृति ने इसे बेहद खूबसूरती से सजाया है. लातेहार जिले में पर्यटन स्थलों की भरमार है (Latehar district is full of tourist places). लोग यहां आकर आनंदित और रोमांचित होते हैं.

  • क्या है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली में, जानिए उनके लिए कैसा होगा नव वर्ष 2023

नव वर्ष 2023 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लिए उपलब्धि भरा रहेगा, मगर उन्हें अपने कैबिनेट के सहयोगियों से सावधान रहने की दरकार है. कुछ इसी तरफ इशारा कर रहे हैं सीएम हेमंत सोरेन के ग्रह नक्षत्र. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुंडली (kundali of CM Hemant Soren) ये भी कह रहे हैं कि आने वाले कुछ समय में वो जनता के बीच और लोकप्रिय हो जाएंगे और क्या कहते हैं सीएम के सितारे, ये हमें बता रहे हैं ज्योतिष शास्त्री पीएन चौबे.

  • New Year 2023: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी ने दी शुभाकामाएं

नए साल 2023 का स्वागत देशभर में धूम-धाम से किया जा रहा है. शनिवार रात से ही लोग नव वर्ष की खुशी के जश्न में डूबे हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details