झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की 10 बड़ी

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...कोविड से मौत पर परिजनों को ₹4 लाख मुआवजा नहीं दे सकते : केंद्र,नेताओं पर प्राथमिकी से बौखलाई भाजपा, सरकार को दी चेतावनी,रोजगार पर युवाओं की बढ़ने लगी नाराजगी, 21 जून से करेंगे सरकार का विरोध...ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

jharkhand top 10 news
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 20, 2021, 1:01 PM IST

  • झारखंड में 135 नए संक्रमित मिले, 305 लोग स्वस्थ

झारखंड में पिछले 24 घंटे में महज 135 नए संक्रमित मिले हैं. वहीं, सिर्फ तीन जिलों में 10 से ज्यादा नए केस मिले हैं. हालांकि, 3 जिले दुमका, गोड्डा और पाकुड़ में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. इसके साथ ही 305 लोगों ने कोरोना को मात दी है.

  • कोविड से मौत पर परिजनों को ₹4 लाख मुआवजा नहीं दे सकते : केंद्र

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वित्तीय बाधाओं और अन्य कारकों के कारण कोविड से मरने वालों के परिजनों को चार लाख रुपये की मुआवजा राशि नहीं दी जा सकती है.

  • नेताओं पर प्राथमिकी से बौखलाई भाजपा, सरकार को दी चेतावनी

80 भाजपा नेताओं पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दर्ज हुई FIR का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके मद्देनजर भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. मामले में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

  • RIMS में 22 जून तक खुलेंगी सभी ओपीडी सुविधा, पुराने भवन का होगा जीर्णोद्धार

रांची रिम्स (RIMS) में सभी ओपीडी 22 जून तक फिर से शुरू किया जाएगा. इस बाबत पर मुख्य सचिव एके सिंह ने रिम्स अधीक्षक, निदेशक और वरीय डाक्टरों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कई निर्देश भी दिए.

  • रोजगार पर युवाओं की बढ़ने लगी नाराजगी, 21 जून से करेंगे सरकार का विरोध

झारखंड में रोजगार के सवाल पर युवाओं की नाराजगी बढ़ने लगी है. इसको लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा 21 जून से सरकार का विरोध करेंगे. युवाओं ने 'नियुक्ति वर्ष 21 का अंतिम संस्कार' ट्विटर हैशटैग के साथ 21 जून से 3 जुलाई तक कैंपेन चलाने का निर्णय लिया है.

  • फादर्स डे : मैंने अपने पिता से हार्ड वर्क, ईमानदारी व दमदारी सीखी है इसलिए डरती नहीं : IPS अंकिता

छत्तीसगढ़ की आईपीएस अधिकारी अंकिता शर्मा (ips ankita shrma) ने अपने काम के दम पर अलग पहचान बनाई है. फादर्स डे (Father's Day) पर इस दमदार अधिकारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. अंकिता शर्मा ने अपने पिता, उनके संघर्ष और अपनी सफलता से जुड़ी यादें साझा की हैं.

  • बिना बताए सदर अस्पताल में डॉक्टर ने कर दी महिला की नसबंदी, सिविल सर्जन बोले-जांच होगी

रांची के सदर अस्पताल में महिला से बिना पूछे नसबंदी का मामला सामने आया है. महिला के आरोपों पर जब सिविल सर्जन से सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि मामले की जांच कराएंगे.

  • JAC EXAM: जानें किस तिथि को जारी होगा मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट

जैक (JAC) मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट तैयार करने में जुटा है. सीबीएसई रिजल्ट (CBSE Result) से पहले जैक का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों में नामांकन में कोई परेशानी न हो इसके लिए 20 जुलाई तक रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

  • 6-8 सप्ताह में आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर : एम्स प्रमुख रणदीप गुलेरिया

एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने शनिवार को चेतावनी दी कि यदि कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन नहीं किया गया तो अगले छह से आठ सप्ताह में वायरल संक्रमण की अगली लहर देश में दस्तक दे सकती है. उन्होंने संक्रमण के मामलों में बड़ी वृद्धि होने पर कड़ी निगरानी और क्षेत्र-विशेष में लॉकडाउन की आवश्यकता पर जोर दिया.

  • मोदी सरकार टैक्स वसूली में पीएचडी : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स वसूली को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार टैक्स वसूली में पीएचडी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details