झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Top10@1PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें - झारखंड की बड़ी खबरें

झारखंड की बड़ी 10 खबरें...HIT AND RUN CASE: बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत,आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज,Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार..ऐसी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Top@1PM

jharkhand top 10 news
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Jun 19, 2021, 1:01 PM IST

  • Train Accident Jharkhand: बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन

नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शनिवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भारी बारिश के बाद बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास रेल पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन इस मिट्टी से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.

  • HIT AND RUN CASE: बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत

हिट एंड रन केस (HIT AND RUN CASE) का एक मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आया है. यहा सासाराम के शिव सागर बम्हौर में शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने लातेहार जिले के 10 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पटना में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.

  • Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 141 कोरोना संक्रमित, देवघर-दुमका में नहीं मिला नया केस

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 141 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 274 लोगों ने कोरोना को मात दी है. हालांकि, संक्रमण के कारण 2 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. वहीं, दो जिलों दुमका और देवघर में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.

  • बाइक में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी, कही आप भी तो नहीं हुए शिकार?

गिरिडीह में पेट्रोल में पानी मिलाकर भरने को लेकर पेट्रोल पंप(Petrol pump) पर ग्राहक ने हंगामा कर दिया. पंपकर्मियों ने इसे बेवजह आरोप बताया है.

  • Jharkhand weather today: कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना

झारखंड में मॉनसून(Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बारिश के चलते किसानों(Farmers) के चेहरे खिल गए हैं. 15 जून की रात से रांची समेत राज्य के सभी जिलों में लगातार बारिश(Rain) हो रही है.

  • आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज

झारखंड में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की गति बढ़ाने को लेकर तैयारियां तेज हैं. जून महीने के 12 दिनों में लगभग 05 लाख 70 हजार 810 डोज वैक्सीन झारखंड लाई जाएगी. इनमें कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों वैक्सीन की डोज शामिल होंगी.

  • खेल पुरस्कार 2021 के लिए झारखंड के खिलाड़ियों के पास आखिरी मौका, 28 जून तक बढ़ाई गई आवेदन की तारीख

भारत सरकार के खेल विभाग(Sports Department) की ओर से खेल पुरस्कार 2021(Sports Awards 2021) के लिए आवेदन की तारीख 21 जून से बढ़ाकर 28 जून 2021 कर दी गई है. झारखंड से भी बड़ी संख्या में खिलाड़ी खेल पुरस्कार(Sports Awards) के लिए आवेदन करते हैं.

  • विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को जल्द मिलेगा मानदेय, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

विश्वविद्यालयों के अनुबंधित शिक्षकों को मानदेय भुगतान का रास्ता साफ हो गया है. राज्य सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने अनुबंध पर कार्यरत शिक्षकों के मानदेय का भुगतान करने के लिए पत्र जारी कर दिया है. इससे राज्य भर के 930 शिक्षकों को लाभ मिलेगा. इनमें से कई का मानदेय भुगतान वर्ष 2020 से लंबित है.

  • Flying Sikh मिल्खा सिंह का निधन, शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार

देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाने वाले मशहूर धावक मिल्खा सिंह का निधन (Milkha singh passed away) हो गया. उन्होंने चंडीगढ़ के अस्पताल में शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर अंतिम सांस ली. मिल्खा सिंह का आज यानी शनिवार को अंतिम संस्कार चंडीगढ़ के सेक्टर-25 के श्मशान घाट में शाम 5:00 बजे किया जाएगा.

  • जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर सकते हैं पीएम मोदी

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने सहित राजनीतिक प्रक्रियाओं को मजबूत करने की केंद्र की पहल के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 जून को वहां के सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

  • 'बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है भारतीय वायु सेना'

भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि तेजी से बदल रही सुरक्षा चुनौतियों और पड़ोस एवं अन्य क्षेत्रों में बढ़ती भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के मद्देनजर भारतीय वायुसेना (IAF) प्रौद्योगिकियों को तेजी से शामिल करके परिवर्तन के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है. इससे पहले, वायुसेना प्रमुख ने परेड की समीक्षा की. उन्होंने कोविड-19 महामारी के खिलाफ राष्ट्रीय लड़ाई में वायुसेना की महत्वपूर्ण भूमिका का भी जिक्र किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details