- Train Accident Jharkhand: बाल-बाल बची राजधानी एक्सप्रेस, पटरी पर हुआ भू-स्खलन
नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) शनिवार सुबह हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची. दरअसल, भारी बारिश के बाद बसकटवा और नाथगंज के बीच पोल 414/44 के पास रेल पटरी पर भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर गिर पड़ा. इस दौरान वहां से गुजर रही 02242 डाउन नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस(Delhi-Ranchi Rajdhani Express) का इंजन इस मिट्टी से टकराया और क्षतिग्रस्त हो गया.
- HIT AND RUN CASE: बिहार के सासाराम में ट्रक ने लातेहार के 10 मजदूरों को कुचला, चार की मौत
हिट एंड रन केस (HIT AND RUN CASE) का एक मामला बिहार के रोहतास जिले में सामने आया है. यहा सासाराम के शिव सागर बम्हौर में शुक्रवार रात अनियंत्रित ट्रक ने लातेहार जिले के 10 मजदूरों को कुचल दिया. इस घटना में 4 मजदूरों की मौत हो गई. जबकि 6 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज पटना में किया जा रहा है. घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है.
- Jharkhand Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले 141 कोरोना संक्रमित, देवघर-दुमका में नहीं मिला नया केस
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 141 कोरोना संक्रमित मिले हैं और 274 लोगों ने कोरोना को मात दी है. हालांकि, संक्रमण के कारण 2 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. वहीं, दो जिलों दुमका और देवघर में एक भी संक्रमित नहीं मिला है.
- बाइक में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी, कही आप भी तो नहीं हुए शिकार?
गिरिडीह में पेट्रोल में पानी मिलाकर भरने को लेकर पेट्रोल पंप(Petrol pump) पर ग्राहक ने हंगामा कर दिया. पंपकर्मियों ने इसे बेवजह आरोप बताया है.
- Jharkhand weather today: कई जिलों में येलो अलर्ट, जानिए कहां है बारिश की संभावना
झारखंड में मॉनसून(Monsoon) पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. बारिश के चलते किसानों(Farmers) के चेहरे खिल गए हैं. 15 जून की रात से रांची समेत राज्य के सभी जिलों में लगातार बारिश(Rain) हो रही है.
- आज झारखंड आ जाएगी कोविशील्ड की 80 हजार डोज, 12 दिन में राज्य को कोवैक्सीन समेत टीके की मिलेगी साढ़े पांच लाख डोज